ETV Bharat / city

संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय में प्रदर्शन का मामला, दो भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार और फिर... - BJP Worker Arrested and Got Bail in Bikaner

29 अप्रैल को बिजली कटौती के मुद्दे को लेकर (Power Crisis in Rajasthan) संभागीय मुख्य अभियंता के कार्यालय में भाजपा नेताओं की ओर से घेराव के बाद संभागीय मुख्य अभियंता के सहायक कर्मचारी की ओर से राजकार्य में बाधा और एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज करवाया गया था. इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने दो भाजपा नेताओं को गिरफ्तार किया, जिनकी बाद में जमानत हो गई.

Demonstration case in Divisional Chief Engineer office
भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार, मिली जमानत...
author img

By

Published : May 12, 2022, 8:09 PM IST

बीकानेर. बिजली के संकट के मुद्दे को लेकर प्रदेश भाजपा के आह्वान पर बीकानेर में भी 29 अप्रैल को संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय में भाजपाइयों ने विरोध-प्रदर्शन किया था. इस दौरान संभागीय मुख्य अभियंता ज्ञापन देने के दौरान भाजपाइयों की ओर से राजकार्य में बाधा पहुंचाने के साथ ही एससी-एसटी एक्ट में संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय के सहायक कर्मचारी की ओर से जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था.

इस मामले में गुरुवार को जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए (Demonstration case in Divisional Chief Engineer office) भाजपा किसान मोर्चा श्याम चौधरी और महामंत्री दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें बाद में कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इस मामले में जमानत दे दी.

पढ़ें : बिजली कटौती के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन, अधिकारी बोले- कराएंगे राजकार्य में बाधा की कार्रवाई

बड़े नेताओं ने लिया स्टे : बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी जिलाध्यक्ष, अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास के साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था. लेकिन बड़े नेताओं ने इस मामले में गिरफ्तारी पर कोर्ट से स्टे ले लिया.

बिजली कर्मियों ने किया था विरोध : संभागीय मुख्य अभियंता के साथ दुर्व्यवहार करने और राजकार्य में बाधा (BJP Worker Arrested and Got Bail in Bikaner) पहुंचाने का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से भी बिजलीकर्मियों ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था. साथ ही प्रशासन के अधिकारियों से भी मुलाकात की थी.

बीकानेर. बिजली के संकट के मुद्दे को लेकर प्रदेश भाजपा के आह्वान पर बीकानेर में भी 29 अप्रैल को संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय में भाजपाइयों ने विरोध-प्रदर्शन किया था. इस दौरान संभागीय मुख्य अभियंता ज्ञापन देने के दौरान भाजपाइयों की ओर से राजकार्य में बाधा पहुंचाने के साथ ही एससी-एसटी एक्ट में संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय के सहायक कर्मचारी की ओर से जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था.

इस मामले में गुरुवार को जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए (Demonstration case in Divisional Chief Engineer office) भाजपा किसान मोर्चा श्याम चौधरी और महामंत्री दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें बाद में कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इस मामले में जमानत दे दी.

पढ़ें : बिजली कटौती के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन, अधिकारी बोले- कराएंगे राजकार्य में बाधा की कार्रवाई

बड़े नेताओं ने लिया स्टे : बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी जिलाध्यक्ष, अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास के साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था. लेकिन बड़े नेताओं ने इस मामले में गिरफ्तारी पर कोर्ट से स्टे ले लिया.

बिजली कर्मियों ने किया था विरोध : संभागीय मुख्य अभियंता के साथ दुर्व्यवहार करने और राजकार्य में बाधा (BJP Worker Arrested and Got Bail in Bikaner) पहुंचाने का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से भी बिजलीकर्मियों ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था. साथ ही प्रशासन के अधिकारियों से भी मुलाकात की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.