ETV Bharat / city

बीकानेर: पुलिसकर्मी के बेटे की हत्या, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर लोगों ने किया थाने का घेराव - deshnok news

बीकानेर के देशनोक में बुधवार रात को एक युवक की धारधार हथियार और लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. मृतक युवक के पिता पुलिस कर्मचारी बताए जा रहा है. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर लोगों ने थाने का घेराव किया.

हत्या की खबर  देशनोक की खबर  लाठी और चाकू से हमला  ओरण की खबर  bikaner news  rajasthan news  crime news  news of oran  sticks and knives attacked  deshnok news
पुलिसकर्मी के बेटे की हत्या
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 8:16 PM IST

बीकानेर. देशनोक के ओरण में बुधवार देर रात एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने लाठियों और चाकूओं से हमला कर दिया था. युवक ने अपने आपको बचाने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही हमलावरों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलने के बाद देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलिसकर्मी के बेटे की हत्या

पुलिस के अनुसार बीकानेर के पटेलनगर निवासी रामदयाल उर्फ डीजी की चाकू और लाठी से कुछ लोगों ने हमला कर हत्या कर दी थी. युवक को लहूलुहान हालत में देखने पर ग्रामीणों ने देशनोक पुलिस को इतला दी. सूचना के बाद एसएचओ अनोप सिंह मय टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. वहीं मृतक के पिता राजेंद्र चारण पुलिस कर्मचारी हैं.

यह भी पढ़ेंः जोधपुरः संदिग्ध हालात में युवक की मौत को लेकर परिजनों का हंगामा

पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी भी की और जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने की बात कही जा रही है. वारदात की सूचना पर रात को ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार देशनोक पहुंचे.

युवक के सिर व शरीर पर चोटों के निशान

बदमाशों ने युवक पर चाकू और लाठियों से हमला कर दिया, जिसके कारण मृतक रामदयाल के शरीर पर काफी चोट के निशान थे. चाकुओं से शरीर पर कई जगह कट भी लगे हुए थे. पुलिस के मुताबिक मृतक रामदयाल के सिर और शरीर पर कई चोटों के निशान हैं. सिर और कान से खून बह रहा था. मृतक बीकानेर के पटेलनगर में रहता था. बुधवार शाम को वह कार लेकर देशनोक आया था, उसके साथ एक युवक और भी था.

यह भी पढ़ेंः पत्नी की हत्या कर खुद पहुंच गया थाने, कहा- शराब पीने को लेकर होता था विवाद इसलिए उतारा मौत के घाट

वारदात के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसएचओ सिंह देर रात तक उनके ठिकानों पर दबिश देते रहे. लेकिन कोई हाथ नहीं लगा. वहीं दूसरी ओर हत्या की सूचना मिलने पर कई लोग कस्बे की राजकीय अस्पताल पहुंच गए और इसके बाद देशनोक थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया किसी रंजिश के चलते हत्या करना प्रतीत हो रहा है. आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रहे हैं.

बीकानेर. देशनोक के ओरण में बुधवार देर रात एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने लाठियों और चाकूओं से हमला कर दिया था. युवक ने अपने आपको बचाने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही हमलावरों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलने के बाद देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलिसकर्मी के बेटे की हत्या

पुलिस के अनुसार बीकानेर के पटेलनगर निवासी रामदयाल उर्फ डीजी की चाकू और लाठी से कुछ लोगों ने हमला कर हत्या कर दी थी. युवक को लहूलुहान हालत में देखने पर ग्रामीणों ने देशनोक पुलिस को इतला दी. सूचना के बाद एसएचओ अनोप सिंह मय टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. वहीं मृतक के पिता राजेंद्र चारण पुलिस कर्मचारी हैं.

यह भी पढ़ेंः जोधपुरः संदिग्ध हालात में युवक की मौत को लेकर परिजनों का हंगामा

पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी भी की और जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने की बात कही जा रही है. वारदात की सूचना पर रात को ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार देशनोक पहुंचे.

युवक के सिर व शरीर पर चोटों के निशान

बदमाशों ने युवक पर चाकू और लाठियों से हमला कर दिया, जिसके कारण मृतक रामदयाल के शरीर पर काफी चोट के निशान थे. चाकुओं से शरीर पर कई जगह कट भी लगे हुए थे. पुलिस के मुताबिक मृतक रामदयाल के सिर और शरीर पर कई चोटों के निशान हैं. सिर और कान से खून बह रहा था. मृतक बीकानेर के पटेलनगर में रहता था. बुधवार शाम को वह कार लेकर देशनोक आया था, उसके साथ एक युवक और भी था.

यह भी पढ़ेंः पत्नी की हत्या कर खुद पहुंच गया थाने, कहा- शराब पीने को लेकर होता था विवाद इसलिए उतारा मौत के घाट

वारदात के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसएचओ सिंह देर रात तक उनके ठिकानों पर दबिश देते रहे. लेकिन कोई हाथ नहीं लगा. वहीं दूसरी ओर हत्या की सूचना मिलने पर कई लोग कस्बे की राजकीय अस्पताल पहुंच गए और इसके बाद देशनोक थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया किसी रंजिश के चलते हत्या करना प्रतीत हो रहा है. आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.