बीकानेर. देश में बीते कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिससे अब आमजन की जेब पर दोहरी मार पड़ रही है. दरअसल, कोरोना के बीच हुए लॉकडाउन से कइयों के काम-धंधे ठप हो चुके हैं. ऊपर से केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर खासा परेशान हो गया है.
इसे लेकर मंगलवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में स्थानीय अंबेडकर सर्किल पर काली झंडी दिखाकर विरोध जताया गया. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से बाइक को कंधे पर उठाकर सरकार विरोधी नारे लगाए गए.
पढ़ें- चीन के खिलाफ केंद्र सरकार कार्रवाई करे, झूला न झुलाए: मंत्री सालेह मोहम्मद
जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बताया कि पिछले 17 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में निरंतर बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे आम आदमी पर दोहरी मंहगाई की मार पड़ रही है. इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार पर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर मुनाफा कमाने का आरोप लगाया है.
इसके लिए गहलोत ने पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन के चलते आम आदमी की कमर पहले ही टूट चुकी है और सरकार पेट्रोल-डीजल के हर रोज दाम बढ़ाकर जनता से मुनाफा कमाने में लगी हुई है. वहीं, पिछले कई दिनों से रोजाना इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है.
पढ़ें- बीकानेर: मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने जब्त किए ट्रक, 5 गिरफ्तार
गहलोत ने कहा कि विश्व स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम घट रहे हैं, लेकिन वर्तमान में इसका उल्टा हो रहा है. केंद्र सरकार हर दिन इसके दाम बढ़ाकर आम आदमी पर बेहताशा बोझ डाल रही है. इस दौरान बडी संख्या मे कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.