बीकानेर. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार को प्रदेश के 33 मृतक आश्रितों को प्रयोगशाला सहायक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने के आदेश जारी किए हैं. गुरुवार को शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं.
दरअसल पिछले लंबे समय से शिक्षा निदेशालय में मृतक आश्रितों के प्रकरणों को लेकर शिथिलता बरती जा रही थी, लेकिन शिक्षा निदेशक के रूप में सौरभ स्वामी के पदभार ग्रहण करने के बाद लगातार इस काम में तेजी आई है. दो दिन पहले शिक्षा निदेशालय ने 77 कनिष्ठ सहायक और 25 सहायक कर्मचारियों को अनुकम्पा नियुक्ति का अनुमोदन करते हुए जिला आवंटन किया गया है.
यह भी पढ़ें- Special : सड़क हादसों में कमी लाएगी जयपुर पुलिस, कर रही ये 'खास' काम
शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020 से अब तक 1096 मृतक आश्रितों को नियुक्ति आदेश दिए जा चुके हैं. इसमें 600 कनिष्ठ सहायक, 222 सहायक कर्मचारी, 274 प्रयोगशाला सहायकों शामिल है, इनको अब तक नियुक्ति आदेश दिए जा चुके हैं.