बीकानेर. मूंगफली की सरकारी खरीद में किसानों की सुनवाई नहीं होने और उनकी मूंगफली को रिजेक्ट करने की लगातार मिलती शिकायतों के बीच बुधवार को जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने अनाज मंडी का निरीक्षण किया. साथ ही किसानों से बातचीत की. वहीं राजफेड और सरकारी खरीद करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मूंगफली खरीद के बारे में जानकारी ली.
कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि इस बार मूंगफली की फसल अच्छी है. सरकारी स्तर पर भी मूंगफली की आवक अच्छी मात्रा में हो रही है. किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.
गौरतलब है कि बीकानेर में मूंगफली की विशेष श्रेणी की अनाज मंडी है. सीजन में यहां कि मंडी में करीब 40 लाख से ज्यादा मुगफलियों की खरीदी होती है. वहीं निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को बेवजह परेशान नहीं किया जाए. साथ ही हल्की क्वालिटी के नाम पर किसानों की जायज मूंगफली को रिजेक्ट नहीं किया जाए.