बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) शुक्रवार को बीकानेर से डूंगरगढ़ लखासर गांव पहुंचे. जहां प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर उनके शिविर का अवलोकन किया और इस दौरान हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है. गहलोत ने केंद्र सरकार और भाजपा पर भी जमकर प्रहार किए. मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बीकानेर के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भी पहुंचे हैं.
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के गांव लखासर में प्रशासन गांवों के संग अभियान (Prashasan Shehro Ke Sang) के अवलोकन के लिए आए गहलोत ने हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान गहलोत ने शिविर का अवलोकन किया और शिविर स्थल पर अलग-अलग विभागों की लगी स्टॉल पर जाकर मौजूद कर्मचारियों से बातचीत की. इस दौरान अपने संबोधन में गहलोत ने प्रदेश सरकार के 3 साल में किए गए कामों को गिनाया.
उन्होंने कहा कि हुए कोरोना के काल में भी लगातार 400 से ज्यादा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसके माध्यम से अधिकारियों से चर्चा कर प्रदेश में कोरोना का हाल में मजदूरों के पलायन, ऑक्सीजन की कमी और इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता को लेकर लगातार काम किया.
यह भी पढ़ें. अलवर-धौलपुर पंचायत चुनाव: मंत्री टीकाराम जूली और CM गहलोत समर्थक 11 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर
प्रशासन शहरों के संग और गांवों के संग अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान में बेहतर काम हो रहा है. उनका आम जनता के काम एक ही जगह पर हो जाए. इसलिए पिछले कार्यकाल में भी इस तरह के कैंप लगाए गए थे. अब फिर से आम जनता को राहत देने के लिए 21 विभागों के काम इन शिविरों में हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को परिमाण मिलना चाहिए तो लापरवाही बरतने हैं. उन पर कार्रवाई भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि चाहे जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी हम सब जनता के सेवक हैं और जनता की सेवा करने के लिए काम करना चाहिए. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कोरोना काल में ऑक्सीजन और इंजेक्शन की कमी रही लेकिन राज्य सरकार ने अपने स्तर पर बेहतर काम किया.
कातर छोटी में प्रशासन गांवों के संग शिविर का निरीक्षण
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीदासर उपखण्ड की ग्राम पंचायत कातर छोटी में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नवसृजित उप तहसील का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने शिविर में आये हुए लोगों की समस्या सुने और शिविर में कार्यरत अधिकारियों व कार्मिकों से बातचीत कर समस्याओं को जाना. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश सहित पूरे देश में कोयले की कमी के चलते कुछ समय के बिजली संकट पैदा हो गया था. कोयला आधारित बिजली के साथ ही बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर सहित पश्चिमी राजस्थान के जिलों में सौर ऊर्जा के प्लांट लगाये जाएंगे.
सीएम ने कहा कि प्रदेश के 14 जिलों में किसानों को दिन में भी बिजली दी गई और आगामी डेढ़ साल में पूरे प्रदेश में किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली दी जायेगी. उन्होने प्रदेश में अंग्रेजी विद्यालय खोलने का जिक्र करते हुए कहा कि निजी विद्यालय अंग्रेजी पढ़ाने के नाम पर अधिक फीस लेकर लोगों को ठगते हैं तो कईं लोग ईमानदारी से भी पढ़ाते हैं. उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल को विजयी बनाने पर धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पूरे राजस्थान में 50 हजार करोड़ के कार्य होंगे. कोयले की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि कोयले की कमी से पूरे देश में बिजली का संकट पैदा हो गया. इस संकट से भी किसी तरह निपटा गया. अब कोशिश कर रहे हैं कि सौर ऊर्जा से बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर आदि क्षेत्रों में बड़े-बड़े कारखाने संचालित किए जाएं.
यह भी पढ़ें. अलवर पंचायत चुनावों में CM गहलोत समर्थित 5 विधायक पास, 4 फेल
सीएम गहलोत ने कहा कि जनता को राहत देकर सुशासन स्थापित करना ही सरकार का कार्य है. प्रशासन गांव के संग अभियान को लेकर कहा के इन शिविरों के माध्यम से आमजन को दफ्तरों के चक्कर काट कर एक ही जगह सभी कार्य होने हैं. प्रशासनिक अधिकारी टीम वर्क के जरिए इन कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं. रीट परीक्षा के बारे में गहलोत ने बताया कि रीट परीक्षा में निशुल्क आवागमन अभ्यर्थियों के लिए किया गया. 25 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी गई.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कातर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान विषय खोलने और नव सृजित उप तहसील कार्यालय के भवन निर्माण के लिए शीघ्र ही बजट आवंटित करने की घोषणा की. इस अवसर पर पीसीसी अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा ने राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ प्रत्येक वर्ग के कल्याण का कार्य कर रही है. किसानों की कर्ज माफी के साथ ही 12 हजार रूपये सालाना कृषि बिलों में छूट का प्रावधान किया गया है. विधायक मनोज मेघवाल ने आभार व्यक्त किया.