बीकानेर. पिछले छह दिनों से स्थायीकरण की मांग को लेकर धरना दे रहे मदरसा शिक्षा सहयोगी अब मुखर हो गए हैं. शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने चल रहे धरने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत मदरसा शिक्षा सहयोगियों से मिलने पहुंचे.
इस दौरान मदरसा शिक्षा सहयोगियों ने उनके सामने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान अपनी परेशानियों को लेकर बात रखते हुए मदरसा शिक्षा सहयोगियों ने पिछले दिनों कांग्रेस नेता अजय माकन के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन जिस तरह से प्रदेश सरकार काम कर रही है, उससे राहुल गांधी कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश में जनता दल धीरे-धीरे खत्म हुआ है. उसी तरह से कांग्रेस भी खत्म हो जाएगी और उसका दोष प्रदेश की सरकार पर होगा.
पढे़ंः अजमेर: कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को वेंटिलेटर नहीं देने पर AAP कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में दिया धरना
मदरसा शिक्षा सहयोगियों के आक्रोश को देखते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने सरकार तक उनकी बात पहुंचाने का भरोसा दिलाया. शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि मदरसा शिक्षा सहयोगी अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. उनकी मांगों को जल्द से जल्द सरकार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा, समिति के अध्यक्ष और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला तक पहुंचाएंगे.