बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहरी पुनर्गठित जल प्रदाय योजना के तहत बीकानेर में 614 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया. पूर्व में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम करणी सिंह स्टेडियम में तय था लेकिन दोपहर बाद बीकानेर में हुई तेज बारिश के चलते कार्यक्रम स्थल को बदलते हुए रविंद्र रंगमंच कर दिया गया. जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जलदाय मंत्री महेश जोशी, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, और राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन रामेश्वर डूडी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. सर्किट हाउस में लोग अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (CM Gehlot In Bikaner) भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नीतियां देश में एक पार्टी के शासन की है और वह भाजपा के लिए है. उन्होंने कहा कि लोग बोलते हुए डरते हैं क्योंकि इनकम टैक्स, ईडी और अन्य एजेंसियों की कार्रवाई का खतरा रहता है. देश में दम घुटने जैसे हालात पैदा हो रखे हैं.
जीएसटी पर बोले: इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जीएसटी के लागू होने पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जीएसटी को लागू किया गया, ऐसा महसूस कराया गया कि देश को दूसरी बार आजादी मिली है. जबकि यूपीए सरकार के समय जीएसटी को लागू करने की बात थी. अब आटा दाल पर जीएसटी की बात सामने आ रही है और यह तर्कसंगत नहीं है.
ERCP को लेकर बोले: इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ERCP का जिक्र करते हुए कहा कि देश में 16 परियोजनाएं राष्ट्रीय परियोजना के रूप में हैं, लेकिन राजस्थान से एक भी परियोजना नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस योजना को लेकर पूरी तरह से गंभीर है.
बीकानेर के लिए रेल फाटकों की समस्या: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीकानेर की रेल फाटकों की समस्या को लेकर कहा कि उनकी सरकार के समय पूर्व में इसके लिए बजट जारी किया गया था. लेकिन बाद में प्रदेश में भाजपा की सरकार आ गई और मामला ठंडे बस्ते में चला गया. लेकिन अब इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय भी पहुंचे. इस दौरान (CM Gehlot inaugurated sports complex in bikaner) कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों ने उनका स्वागत किया. सीएम ने विश्वविद्यालय परिसर में गांधी प्रतिमा का अनावरण करते हुए अहिंसा पार्क, ऑडिटोरियम और स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया. सीएम ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मौजूद करीब 15 जिलों के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए. गहलोत ग्रामीण ओलंपिक के लिए निकाली जा रही मशाल को बीकानेर से रवाना करेंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का काम कर रही है. नौकरियों में भी खिलाड़ियों के लिए कोटा रखा गया है और इनाम की राशि में भी बढ़ोतरी की गई है. इस दौरान खिलाड़ियों और युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने एक बड़ी घोषणा की. जिसमें उन्होंने कहा कि अगली बार का बजट युवाओं और खिलाड़ियों पर केंद्रित होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार सरकार ने किसानों पर अलग से बजट पेश किया गया था.
आने वाले चुनावी वर्ष को देखते हुए मुख्यमंत्री की यह घोषणा युवाओं को पार्टी से जोड़ने की कड़ी में देखी जा रही है. मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर स्पोर्ट्स कंपलेक्स में मौजूद युवाओं और खिलाड़ियों ने जमकर तालियां बजाई. इससे पहले मुख्यमंत्री ने विभिन्न खेलों में प्रतिनिधित्व करते हुए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया. साथ ही, देश और दुनिया में राजस्थान का नाम रोशन कर चुके खिलाड़ियों और कोच का सम्मान किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीण ओलंपिक के लोगों और टीशर्ट का विमोचन किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव, क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष कृष्णा पूनिया विवि कुलपति वीके सिंह, उप-कुलसचिव बिट्ठल बिस्सा सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.