ETV Bharat / city

एयरफोर्स के नजदीक खेत में मिला बम, पुलिस ने दी सेना अधिकारियों को सूचना - खेत में मिला बम

बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र के एक खेत में शुक्रवार को एक बम मिला है. खेत में बमनुमा वस्तु मिलने के बाद खेत मालिक ने नाल थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. अब सेना के अधिकारी आकर बम की जांच करेंगे.

एयरफोर्स के नजदीक खेत में मिला बम, Bomb found in field near Airforce
एयरफोर्स के नजदीक खेत में मिला बम
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 2:34 PM IST

बीकानेर. जिले के नाल थाना क्षेत्र के गेमना पीर रोड पर एक खेत में शुक्रवार को बमनुमा वस्तु मिला है. वहीं पुलिस को मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने सेना के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिस पर संदिग्ध वस्तु बम के रूप में होने की पुष्टि हुई और अब सेना के अधिकारी आकर बम की जांच करेंगे.

नाल थानाधिकारी विक्रम चारण ने बताया कि किसान किशनलाल ने खेत में बमनुमा संदिग्ध वस्तु के होने की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया और बमनुमा संदिग्ध वस्तु को आसपास मिट्टी के कट्टों से कवर करवाया गया. बाद में सेना के अधिकारियों को सूचना दी गई. जिस पर संदिग्ध वस्तु बम के रूप में होने की पुष्टि हुई और अब सेना के अधिकारी आकर बम की जांच करेंगे. उन्होंने बताया कि यह बम काफी पुराना लग रहा है और यहां कैसे आया यह जांच का विषय है।

एयरफोर्स नजदीक

हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस जगह बम मिला है, वहां से नाल एयरफोर्स ज्यादा दूरी पर नहीं है. ऐसे में संभवत वहां से निकले किसी भी लड़ाकू विमान से भी कभी बम गिर गया हो.

पढ़ें- Special : जोधपुर की बेटी को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में मिली जगह, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

आबादी के नजदीक

गेमना पीर रोड पर जिस जगह खेत में बम मिला है, वह जगह बाजी से भी ज्यादा दूर नहीं है और शहर से सटे हुए मुरलीधर व्यास कॉलोनी से एकदम नजदीक है. यहां सड़क पर लोगों की आवाजाही भी रहती है.

बीकानेर. जिले के नाल थाना क्षेत्र के गेमना पीर रोड पर एक खेत में शुक्रवार को बमनुमा वस्तु मिला है. वहीं पुलिस को मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने सेना के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिस पर संदिग्ध वस्तु बम के रूप में होने की पुष्टि हुई और अब सेना के अधिकारी आकर बम की जांच करेंगे.

नाल थानाधिकारी विक्रम चारण ने बताया कि किसान किशनलाल ने खेत में बमनुमा संदिग्ध वस्तु के होने की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया और बमनुमा संदिग्ध वस्तु को आसपास मिट्टी के कट्टों से कवर करवाया गया. बाद में सेना के अधिकारियों को सूचना दी गई. जिस पर संदिग्ध वस्तु बम के रूप में होने की पुष्टि हुई और अब सेना के अधिकारी आकर बम की जांच करेंगे. उन्होंने बताया कि यह बम काफी पुराना लग रहा है और यहां कैसे आया यह जांच का विषय है।

एयरफोर्स नजदीक

हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस जगह बम मिला है, वहां से नाल एयरफोर्स ज्यादा दूरी पर नहीं है. ऐसे में संभवत वहां से निकले किसी भी लड़ाकू विमान से भी कभी बम गिर गया हो.

पढ़ें- Special : जोधपुर की बेटी को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में मिली जगह, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

आबादी के नजदीक

गेमना पीर रोड पर जिस जगह खेत में बम मिला है, वह जगह बाजी से भी ज्यादा दूर नहीं है और शहर से सटे हुए मुरलीधर व्यास कॉलोनी से एकदम नजदीक है. यहां सड़क पर लोगों की आवाजाही भी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.