बीकानेर . लोकसभा के सियासी जमीन पर चढ़ते जा रहे पारे के बीच बीकानेर लोकसभा सीट राजस्थान की सबसे हॉट सीट बन गई है. इस सीट पर इस बार एक आईएएस और एक आईपीएस के बीच मुकाबला होना है. खास बात यह भी है कि दोनों ही रिश्ते में भाई लगते हैं. जिसके कारण इस सीट पर चुनावी रंगत अभी से परवान चढ़ने लगी है.
बीकानेर सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर भाजपा ने भरोसा जताते हुए तीसरी बार मैदान में उतारा है. अर्जुन राम मेघवाल आईएएस रहे हैं, वे इस सीट पर लगातार दो बार सांसद का चुनाव जीतने के बाद इस बार हैट्रिक लगाने की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं, कांग्रेस ने इस सीट पर इस बार नए चेहरे पर दांव खेलते हुए आईपीएस मदन गोपाल मेघवाल को मैदान में उतारा है. खास बात यह है कि अर्जुनराम और मदन गोपाल दोनों ही मोसेरे भाई हैं. ऐसे में इस सीट पर भाजपा-कांग्रेस की ओर से पत्ते खुलने के साथ ही सियासत सुर्ख हो गई है. साथ ही कई तरह के राजनीतिक कयास भी लगाए जाने लगे हैं. आपको बता दें कि आईपीएस मेघवाल ने विधानसभा चुनाव के दौरान वीआरएस लिया था.
उस दौरान वे कांग्रेस से बीकानेर की खाजुवाला सीट से टिकट मांग रहे थे. लेकिन, सफलता नहीं मिली थी. जबकि, इस बार कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाते हुए सभी को चौंका दिया है. उम्मीदवार की घोषणा होने के साथ ही कांग्रेस इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल दो बार से सांसद बने हुए हैं. इस बार टिकट वितरण के दौरान उनके नाम का स्थानीय स्तर पर विरोध भी बना हुआ था. लेकिन, पार्टी ने तीसरी बार उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है. अर्जुनराम अपनी जीत को पक्का करने के लिए जमीनी समीकरणों को बिठाने में जुटे हुए हैं. इस सीट पर शुरू हुए घमासान के बाद सियासतदारों की निगाहें यहां हर एक बदलते समीकरणों पर टिक गई है.