बीकानेर. जिले में नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में अभी तक टिकटों के बंटवारे को लेकर कशमकश जारी है. हालांकि, बीजेपी में टिकटों के वितरण को लेकर पहले दौर पर प्रक्रिया पूरी हो गई है और अब गुप्त स्थानों पर उम्मीदवारों के पैनल को फाइनल करने के लिए बड़े नेता बैठकें कर रहे हैं.
बीजेपी नेताओं ने भी पहली सूची 2 नवंबर तक जारी होने की बात कही जा रही है तो वहीं कांग्रेस में पहली सूची बीजेपी के बाद ही जारी होने की उम्मीद है. गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस में भी आवेदन लेने का काम पूरा हो गया है. अब वार्ड वार नियुक्त प्रभारी अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. उसके बाद जिला स्तर पर बनाई गई संचालन समिति की बैठक शुक्रवार यानि एक नवम्बर को होगी, जिसमें प्रभारी मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी सहित जिले के बड़े नेता शामिल होंगे. उसके बाद उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी.
यह भी पढ़ें: पटेल को याद कर रहा है देश, 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन
गहलोत ने कहा कि शुक्रवार को शहर कांग्रेस कार्यालय में ही जिले के प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद, प्रदेश उपाध्यक्ष भरत राम मेघवाल, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के साथ ही संगठन से जुड़े लोग आपस में चर्चा करेंगे. उसके बाद उम्मीदवारों के नामों पर अधिकृत निर्णय किया जाएगा. इस दौरान टिकटों के बंटवारे को लेकर गाइडलाइन के सवाल पर गहलोत ने साफ किया कि जिताऊ के आधार पर कांग्रेस में फ्लैक्सिबिलिटी रहेगी.
यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक शंकर शर्मा का कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला, कहा - गहलोत ने डिप्टी सीएम पायलट के साथ किया धोखा
हालांकि, उन्होंने साफ किया कि प्राथमिक तौर पर स्थानीय वार्ड के निवासी को ही टिकट दी जाए. लेकिन अगर जिताऊ उम्मीदवार नहीं होने की स्थिति में दूसरे वार्ड के व्यक्ति को भी टिकट देने का निर्णय किया जा सकता है. इस दौरान कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर के सवाल पर उन्होंने कहा कि गुटबाजी जैसी कोई बात नहीं है और यह मीडिया के एक धड़े की उपज है और कांग्रेस प्रदेश में 10 महीनों के कार्यकाल के आधार पर बीकानेर में आमजन से वोट मांगेगी और बीकानेर नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा.