बीकानेर. पूरे जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. हर दिन कोरोना पॉजिटिव के नए आ रहे मामलों के बीच अब बीकानेर पूरी तरह से कम्युनिटी स्प्रेड की जद में आ चुका है. शहर में आमजन के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. शुक्रवार को शहर बीजेपी अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह और उनका परिवार भी संक्रमित हो चुका है. खुद अखिलेश प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की है.
यह भी पढ़ें: बीकानेर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर...121 नए मामले, संक्रमितों का कुला आंकड़ा पहुंचा 18 हजार के पास
बीकानेर में अब तक जिला कलेक्टर नमित मेहता, एडीएम, एडिशनल एसपी, डीएसओ, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पीबीएम के अधीक्षक भी पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके हैं. वहीं राजनीतिक व्यक्तियों में केंद्रीय राज्य मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला पॉजिटिव रिपोर्ट हुए. वहीं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के परिवार के भी तीन सदस्य पूर्व में पॉजिटिव हो चुके हैं.
बीकानेर में अब तक 18,000 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बीकानेर में अब तक करीब चार हजार एक्टिव केस हैं. साथ ही दो लाख से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है.