बीकानेर. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रशासन के तमाम दावे धरे के धरे रह गए हैं. मंगलवार को 65 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. जिसके बाद कुल कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 7567 पहुंच गई है. वहीं, अब तक कोरोना से 120 लोगों की मौत हो चुकी है. इन सब के बीच प्रशासन पर कोरोना के मामले छुपाने का आरोप लग रहा है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को 160 कोरोना पॉजिटिव केस जिले भर में सामने आए लेकिन केवल 65 की ही पुष्टि की गई.
पढ़ें: राजस्थान पुलिस पर कोरोना का कहर करीब 200 पुलिसकर्मी आए पॉजिटिव
कोरोना के आंकड़े छुपाने के आरोप पिछले कुछ दिनों में लगातार सामने आ रहे हैं. दरअसल 2 दिन पहले राजस्थान सरकार की ओर से कोरोना की रिपोर्ट जारी करने को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए गए थे. लेकिन जिला चिकित्सा विभाग कोरोना के असली आंकड़े छुपाता हुआ नजर आ रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को बीकानेर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से कोरोना के मामले सामने आए हैं.
बीकानेर में मंगलवार को आए कोरोना पॉजिटिव को मिलाकर अब तक कुल 7567 पॉजिटिव सामने आए हैं. कुल 120 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है और 1340 केस एक्टिव हैं. बीकानेर में अब तक 6107 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव होकर रिकवर हो चुके हैं. वहीं जांच की बात करें तो जिले में अब तक 156000 से ज्यादा सैंपल कलेक्ट किए जा चुके हैं.