बीकानेर. जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत राजस्थान में अब तक 41818 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर 20211 करोड़ की निविदाएं आमंत्रित की गई हैं. आने वाले समय में कुल 36 लाख घरेलू कनेक्शन जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 606 करोड़ का खर्च जल जीवन मिशन में किया जा चुका है जबकि केंद्र सरकार से इसकी पहली किस्त भी नहीं मिली है.
दरअसल 5 दिन पहले मंत्री बीडी कल्ला ने अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की थी और इसके बाद शेखावत ने जल जीवन मिशन में पूरे देश में राजस्थान को सबसे ज्यादा ग्रांट देने के बावजूद प्रदेश सरकार की ओर से कुछ ही राशि खर्च करने को लेकर ट्वीट किया था. इसके बाद मंत्री बीडी कल्ला ने लगातार पांच ट्वीट कर मंत्री गजेंद्र सिंह को राजस्थान के हालातों के बारे में जानकारी देते हुए पहली किस्त जारी करने की मांग की थी. शनिवार को बीकानेर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री कला ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.
पढ़ें: राजस्थान में 'हर घर नल कनेक्शन' पर फोकस, यहां जानिये स्थितियों पा पूरा लेखा-जोखा...
इस दौरान जल जीवन मिशन को लेकर भी मंत्री कल्ला ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि देश में अलग-अलग राज्यों की भौगोलिक स्थिति अलग है. राजस्थान और दूसरे राज्यों में बहुत फर्क है. यहां एक गांव से दूसरे गांव की दूरी भी 50 किलोमीटर के आसपास है. अन्य राज्यों में इस तरह के हालात नहीं हैं. साथ ही राजस्थान के भूजल स्तर और अन्य राज्यों के भूजल स्तर में भी फर्क है.
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के पहले साल हम लगातार केंद्र सरकार से केंद्र का हिस्सा बढ़ाने की मांग करते रहे क्योंकि वर्ष 2013 से पहले केंद्र का हिस्सा 80 से 90 फ़ीसदी हुआ करता था , अब 45 फ़ीसदी हो गया है. ऐसे में हम ग्रांट को बढ़ाने की मांग लगातार कर रहे थे जिसके चलते भी थोड़ी देरी हुई है.