बीकानेर. केंद्रीय राज्यमंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने केंद्रीय कृषि कानून को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर कांग्रेस पूरे देश में भ्रम की स्थिति फैला रही है, जबकि हकीकत इसके अलग है.
मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस पहले खुद ऐसा कहना चाह रही थी. लेकिन कर नहीं पाई और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कृषि सुधार के कामों के साथ ही अन्य ऐतिहासिक कामों के चलते सरकार की लोकप्रियता को सहन नहीं कर पा रही है. अब उसको कमजोर करने के लिए इस तरह से लोगों को बरगला रही है. उन्होंने कहा कि इस कृषि कानून से किसानों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा. जो माल वे मंडी में बेचते थे, उसे बाहर भी बेच सकते हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना को गलत बताते हुए मेघवाल ने कहा कि इस मामले में भी कांग्रेस राजनीति कर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना को लेकर जिस तरह से मुख्यमंत्री बयान दे रहे हैं. उन्हें राजस्थान में इसी तरह की हुई घटनाओं पर भी इसी तरह का स्टैंड रखना चाहिए. लेकिन वे अलग-अलग घटनाओं पर अलग-अलग स्टैंड दिखा रहे हैं, जो की सही नहीं है.