ETV Bharat / city

केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम बोले- कृषि कानून को लेकर भ्रम फैला रही कांग्रेस - Meghwal statement on agricultural law

केंद्रीय राज्यमंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल गुरुवार को बीकानेर पहुंचे. कोरोना से जंग जीतने के बाद करीब दो महीने बाद मेघवाल बीकानेर पहुंचे हैं. इस दौरान वे मीडिया से रूबरू हुए और केंद्रीय कृषि कानून और यूपी के हाथरस में हुई घटना को लेकर बयान दिए.

सांसद अर्जुनराम मेघवाल  हाथरस की घटना पर मेघवाल का बयान  कृषि कानून पर मेघवाल का बयान  कोरोना संक्रमित अर्जुनराम मेघवाल हुए ठीक  bikaner news  rajasthan news  Central agricultural law  MP Arjunram Meghwal  Meghwal statement on the incident of Hathras  Meghwal statement on agricultural law
सांसद अर्जुनराम मेघवाल गुरुवार को बीकानेर पहुंचे
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 8:22 PM IST

बीकानेर. केंद्रीय राज्यमंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने केंद्रीय कृषि कानून को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर कांग्रेस पूरे देश में भ्रम की स्थिति फैला रही है, जबकि हकीकत इसके अलग है.

सांसद अर्जुनराम मेघवाल गुरुवार को बीकानेर पहुंचे

मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस पहले खुद ऐसा कहना चाह रही थी. लेकिन कर नहीं पाई और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कृषि सुधार के कामों के साथ ही अन्य ऐतिहासिक कामों के चलते सरकार की लोकप्रियता को सहन नहीं कर पा रही है. अब उसको कमजोर करने के लिए इस तरह से लोगों को बरगला रही है. उन्होंने कहा कि इस कृषि कानून से किसानों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा. जो माल वे मंडी में बेचते थे, उसे बाहर भी बेच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पंजाब और महाराष्ट्र सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि कानूनों में किए गए बदलाव की स्टडी कर रही सरकार: मंत्री लालचंद कटारिया

वहीं उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना को गलत बताते हुए मेघवाल ने कहा कि इस मामले में भी कांग्रेस राजनीति कर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना को लेकर जिस तरह से मुख्यमंत्री बयान दे रहे हैं. उन्हें राजस्थान में इसी तरह की हुई घटनाओं पर भी इसी तरह का स्टैंड रखना चाहिए. लेकिन वे अलग-अलग घटनाओं पर अलग-अलग स्टैंड दिखा रहे हैं, जो की सही नहीं है.

बीकानेर. केंद्रीय राज्यमंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने केंद्रीय कृषि कानून को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर कांग्रेस पूरे देश में भ्रम की स्थिति फैला रही है, जबकि हकीकत इसके अलग है.

सांसद अर्जुनराम मेघवाल गुरुवार को बीकानेर पहुंचे

मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस पहले खुद ऐसा कहना चाह रही थी. लेकिन कर नहीं पाई और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कृषि सुधार के कामों के साथ ही अन्य ऐतिहासिक कामों के चलते सरकार की लोकप्रियता को सहन नहीं कर पा रही है. अब उसको कमजोर करने के लिए इस तरह से लोगों को बरगला रही है. उन्होंने कहा कि इस कृषि कानून से किसानों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा. जो माल वे मंडी में बेचते थे, उसे बाहर भी बेच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पंजाब और महाराष्ट्र सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि कानूनों में किए गए बदलाव की स्टडी कर रही सरकार: मंत्री लालचंद कटारिया

वहीं उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना को गलत बताते हुए मेघवाल ने कहा कि इस मामले में भी कांग्रेस राजनीति कर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना को लेकर जिस तरह से मुख्यमंत्री बयान दे रहे हैं. उन्हें राजस्थान में इसी तरह की हुई घटनाओं पर भी इसी तरह का स्टैंड रखना चाहिए. लेकिन वे अलग-अलग घटनाओं पर अलग-अलग स्टैंड दिखा रहे हैं, जो की सही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.