बीकानेर: तृतीय श्रेणी (Level 3) अध्यापकों की भर्ती को लेकर परीक्षा परिणाम (REET Result 2021) जारी होने के बाद अब प्रारंभिक शिक्षा विभाग (Department of Elementary Education) 31,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को लेकर जल्द ही विज्ञप्ति जारी करेगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में 31,000 परीक्षार्थियों को नौकरी का सुख देने का बड़ा ऐलान किया था, अब गुणा भाग विभिन्न लेवल्स में Adjustment को लेकर ही किया जा रहा है. मशक्कत लेवल वन और लेवल टू श्रेणी पदों के वर्गीकरण को लेकर चल रही है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में तस्वीर साफ भी हो जाएगी.
दरअसल, पद विभाजन की प्रक्रिया के बाद सामान्य तौर पर वित्त विभाग (Finance Department) से पदों की मंजूरी ली जाती है. इस मामले में चूंकि प्रदेश के मुखिया (CM Gehlot) ने बजट में घोषणा कर दी थी, सो संभावना है कि इसकी वित्तीय स्वीकृति की प्रक्रिया संपन्न गई हो और फिलहाल जो कुछ हो रहा है वो मात्र कागजी औपचारिकता है. प्रक्रिया के तहत स्वीकृति के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करेगा.
अब 31000 पदों का विभाजन
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) ने भी इस संबंध में ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट किया, 'रीट शिक्षक भर्ती 2021 में लेवल-1 में 16000 पद होंगे. जबकि लेवल-2 में 15000 पद होंगे. विषय अनुसार वर्गीकरण, विज्ञप्ति और दिशा-निर्देश जल्द जारी होने की संभावना जताई है.' इससे लेवल्स के बीच डिवीजन की छवि उभरती है.
तो, जानकारी के मुताबिक 31000 पदों के विभाजन में level 1 में 15000 और level-2 में करीब 16000 पदों का विभाजन किया गया है उम्मीद ये भी है कि दोनों श्रेणियों में ही संख्या 500 के आसपास कम और ज्यादा हो सकती है, क्योंकि Target 31,000 का है.
level 2 में पद वर्गीकरण
level-1 (REET Recruitment 2021) में विषय वार पदों के वर्गीकरण की कोई आवश्यकता नहीं है. ऐसे में level-2 में विषय के अनुसार पदों का वर्गीकरण पदों की संख्या विभाजन के बाद तय होने के साथ होगा. इससे पहले टीएसपी (TSP) और नॉन टीएसपी (Non TSP) (Non-Tribal Sub Plan) एरिया के मुताबिक भी पदों का वर्गीकरण होगा. बताया जा रहा है कि करीब 30 तरह से पदों का वर्गीकरण होगा.
level 2 में विषयवार सामान्य शिक्षा, विशेष शिक्षा और अलग-अलग विषय के मुताबिक (REET Recruitment 2021) पदों का वर्गीकरण होगा. पूरी प्रक्रिया अभी तक अंतिम रूप नहीं ले पाई है. बताया जा रहा है कि आने वाले एक-दो दिनों में अंतिम निर्णय सामने होगा.