बीकानेर. शिक्षक भर्ती परीक्षा के चप्पल में डिवाइस लगाकर नकल करने के मामले में बीकानेर के गंगाशहर एसएचओ राणीदान अभी भी एसीबी की गिरफ्त से बाहर है. एसीबी की कार्यवाही के साथ ही गायब हुए एसएचओ को अब निलंबित कर दिया गया है. आजकल में एसीबी थानाधिकारी के खिलाफ एजेंसी बड़ी कार्रवाई (ACB action in absconding SHO) कर सकती है. इसी बीच गंगाशहर का नया थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ को बनाया गया है.
बैंक खातों की जांच और फ्रीज करने की भी हो सकती कार्रवाई : जानकारी के मुताबिक अब एसीबी भी इस पूरे मामले में अगले 2 दिनों में कड़ी कार्रवाई कर सकती है. इसमें थानाधिकारी के बैंक खातों को फ्रीज करने या फिर उनकी जांच भी जा सकती है. बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस रिश्वत के खेल को चलाने का प्रयास कर रही थी. इस मामले में पुलिस कोर्ट में पहले ही चालान पेश कर चुकी है.
पढ़ें: Gangashahar SHO suspend: SP ने एसएचओ राणीदान के खिलाफ की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि एसीबी की ओर से इस पूरे मामले के सामने आने के बाद मामला दर्ज किया गया है. वहीं अब धीरे-धीरे एसीबी का रुख इस पूरे मामले में कड़ा होता जा रहा है. इस बीच एसीबी कोई कड़ा एक्शन ले सकती है, ताकि गायब थानाधिकारी सामने आए.
पढ़ें: Bikaner ACB Action: रेलवे वर्कशॉप का एपीओ 12 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
दरअसल, रीट भर्ती परीक्षा में जिस व्यक्ति पर चप्पल में डिवाइस लगाकर जुगाड़ बनाने का आरोप लगा और इसके बाद दिल्ली से बीकानेर की गंगाशहर पुलिस ने उस व्यक्ति सुरेंद्र को गिरफ्तार भी कर लिया. सुरेंद्र ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उस वक्त कुछ सामान की बरामदगी की और जमानत मिलने के बाद जब उसने इस सामान को वापस मांगा तो उससे रुपए मांगे गए. सुरेंद्र ने एसीबी के जयपुर मुख्यालय में शिकायत की जिसके बाद एसीबी की टीम बीकानेर में शिकायत के सत्यापन को लेकर पहुंची. एसीबी की कार्रवाई की भनक लगते ही गंगाशहर के थानाधिकारी राणीदान एसीबी के रिकॉर्डर डिवाइस को लेकर गायब हो गए.
इस पूरे मामले में गंगाशहर थाने के कांस्टेबल और एक एएसआई पर भी परिवादी सुरेंद्र ने आरोप लगाया. एसीबी की ओर से कांस्टेबल ने गंगाशहर थाने में थानाधिकारी के खिलाफ रिकॉर्ड डिवाइस लेकर गायब हो जाने की शिकायत भी दर्ज करवाई. बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसी दिन तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया और अगले दिन थानाधिकारी राणीदान को निलंबित भी कर दिया.