बीकानेर. सदर थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन चौराहे के पास कार पार्किंग के दौरान एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. युवक का आरोप है कि कार पार्किंग के मसले को लेकर दो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ जमकर पिटाई की. पीड़ित युवक का नाम जिशान शर्मा बताया जा रहा है.
पीड़ित युवक ने बताया कि वो मिठाई की दुकान पर गया था और कार बाहर ही पार्क की थी. इसी दौरान दुकान के अंदर दो पुलिसकर्मी आए और उन्होंने कार पार्किंग को लेकर जानकारी ली. जब उसने बताया कि कार उसकी है तो उन्होंने उसकी पिटाई शुरू कर दी.
पढ़ें: बांसवाड़ा लूटपाट मामले में नया मोड़, 6 नहीं 2.8 लाख रुपये की हुई थी लूट
युवक का आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे. पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई करते हुए उसे लहूलुहान कर दिया. अपने साथ हुई घटना बताते हुए युवक रो पड़ा. उसने कहा कि दो दिन बाद उसको नौकरी के सिलसिले में विदेश जाना है, लेकिन पुलिस ने उसके साथ बहुत गलत किया है.
युवक के साथ मारपीट की जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजन और उसके घर के आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. परिजन उसे इलाज के लिए पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर ले गए और इस पूरे मामले की शिकायत एसपी से की. इसके बाद एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों के मेडिकल का आश्वासन दिया है.
पढ़ें: कोटा के बाइक शोरूम में लग गई आग, 12 गाड़ियां जल गई
पीड़ित युवक बीकानेर के नामचीन सीए सुधीश शर्मा का पुत्र है. इस दौरान परिजनों ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी जताया. परिजनों का कहना है कि वो इस मामले को लेकर पुलिस के अधिकारियों से मिलेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक चुप नहीं बैठेंगे.