बीकानेर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के चौखूंटी ओवरब्रिज से शुक्रवार सुबह को एक महिला ने छलांग (A woman jumped from Chaukhuti Over Bridge in Bikaner) लगा दी. अचानक हुई इस घटना से वहां से गुजर रहे लोग हैरान हो गए और तुरंत मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
सूचना के मुताबिक मौका ए वारदात पर मौजूद लोग महिला को पहले सेटेलाइट अस्पताल (Satellite Hospital Bikaner) लेकर गए. वहां से उसे पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया. उसके जबड़े और पैर में गंभीर चोट बताई जा रही है. महिला ने छलांग क्यों लगाई इस बात को लेकर फिलहाल कोई बात सामने नहीं है.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ओवरब्रिज पर महिला के साथ दो बच्चे भी थे. जानकारी के मुताबिक महिला पास के चूना भट्टा बस्ती में रहती थी.
फिलहाल पुलिस मौजूद लोगों और अन्य Sources से मामले की पड़ताल में जुट गई है.