बीकानेर. बीछवाल थाना इलाके में चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोकते समय पुलिसकर्मी के घायल होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ट्रक को रोक रहे पुलिसकर्मी को देखते ही ट्रक चालक ने रफ्तार तेज कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया.
बता दें, नई पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देश पर चलाए जा रहे ए क्लास नाकाबंदी के दौरान शनिवार को देर रात शराब के नशे में धुत एक ट्रक चालक ने एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया. बीछवाल थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान तैनात कांस्टेबल ने सामने से आ रहे ट्रक चालक को रोकने का इशारा किया, लेकिन नशे में धुत चालक ने ट्रक को रोकने की बजाय स्पीड को तेज कर दिया और इस दौरान पुलिसकर्मी ट्रक के पीछे लटक गया और ट्रक चालक करीब आधा किलोमीटर तक ट्रक को भगा ले गया.
यह भी पढ़ेंः प्रताप सिंह सिंघवी का बड़ा बयान कहा- वसुंधरा राजे बीजेपी के खिलाफ जाना तो दूर सोचना भी पसंद नहीं करेंगी
हालांकि, पीछा कर रहे दूसरे पुलिसकर्मियों ने ट्रक को रुकवा लिया. इस दौरान पुलिसकर्मी के पैर में चोट आ गई. वहीं, घायल पुलिसकर्मी बुधराम को तत्काल ही साथी पुलिसकर्मी पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए लेकर गए, जहां उसके पैर में चोट आई है और उसका इलाज जारी है. फिलहाल, हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक को भी जब्त कर लिया है.