बीकानेर. शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. अब बीकानेर कम्युनिटी स्प्रेड की जद में आ चुका है. सोमवार को एक बार फिर यहां कोरोना के 92 नए मामले सामने आए है. बता दें कि पिछले 15 दिनों में बीकानेर में करीब 4 हजार पॉजिटिव सामने आ गए हैं.
शहर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीएल मीणा ने बताया कि सोमवार को सामने आए पॉजिटिव में ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी शामिल है. शहर में कोरोना से अब तक 175 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही कुल कोरोना के 3600 से ज्यादा एक्टिव केस है. हालांकि एक्टिव केस की संख्या का आंकड़ा अब विभाग भी पुख्ता नहीं बता पा रहा है, क्योंकि घर पर क्वॉरेंटाइन होने वाले लोगों की दोबारा रिपोर्ट नेगेटिव आने की सही जानकारी खुद विभाग के पास भी नहीं है.
पढ़ें- अजमेर के JLN अस्पताल में शव शिफ्टिंग के नाम पर अवैध वसूली, ऑनलाइन पेमेंट से सामने आई करतूत
बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 14 हजार 200 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. अब तक बीकानेर में दो लाख लोगों से ज्यादा की जांच की जा चुकी है. बीते 15 दिन में बीकानेर में 4 हजार पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. बता दें कि कोरोना को देखते हुए सरकार लगातार लोगों को मास्क का इस्तमाल करने, सोशल डिस्टेंसिग रखने के लिए जागरूक कर रहा है.