बीकानेर. शहर में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सोमवार को शहर में हुए कोरोना विस्फोट में 9 पॉजिटिव सामने आए हैं. जिनमें से 2 की रिपोर्ट आने से पहले ही मौत हो गई. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 198 पर पहुंच गई है.
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि सोमवार को सामने आए पॉजिटिव के साथ ही दो नए क्षेत्र कंटेंटमेंट जोन घोषित किए गए हैं. बीकानेर में अब तक 13 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 5 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है. अब तक 27 हजार से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है.
पढ़ेंः सेना को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी आजादी : राजनाथ
अस्पताल के टॉयलेट में तोड़ा दम
वहीं सोमवार को बीकानेर पीबीएम अस्पताल में एक कोरोना पीड़ित व्यक्ति की अस्पताल के बाथरूम में ही मौत हो गई. दरअसल टॉयलेट करने के लिए गया यह पॉजिटिव अस्पताल में भर्ती था और उसकी बच्ची भी पॉजिटिव है. टॉयलेट में ही अचेत अवस्था में गिरने के बाद जब कई देर तक नहीं लौटा, तो बच्ची अपने पिता को संभालने गई और डॉक्टर्स ने संभाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.