बीकानेर. देश और प्रदेश के साथ ही बीकानेर में भी कोरोना की दूसरी लहर में लगातार पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा हर दिन बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. मंगलवार को जहां बीकानेर में कुल कोरोना के 846 रोगी पॉजिटिव सामने आए तो वहीं बुधवार को भी 802 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए और चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. 21 दिन में बीकानेर में 4200 से ज्यादा रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं और अब तक 26 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
बुधवार को कुल 2578 लोगों की सेंपलिंग हुई. बुधवार को बीकानेर रियासत की पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी भी पॉजिटिव रिपोर्ट हुई तो वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आईएएस सौरभ स्वामी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमएचओ और एक अन्य अधिकारी भी पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.
बीकानेर में कोरोना लगातार पांव पसारता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग पीबीएम अस्पताल में बेहतर व्यवस्थाएं होने की बात कहते हुए हर रोज समीक्षा कर रहे हैं और जन अनुशासन पखवाड़े के तहत लोगों से समझाइश भी की जा रही है और बाजारों में सख्ती भी देखने को मिल रही है लेकिन बावजूद उसके संक्रमण का दायरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.
पढ़ें- जयपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार
पॉजिटिव हुआ दूल्हा तो प्रशासन की समझाइश से स्थगित हुआ विवाह
बीकानेर के बबलू गांव में रहने वाले एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन की समझाइश पर उसने अपना विवाह स्थगित कर दिया. दरअसल, कोरोना पॉजिटिव युवक का 21 अप्रैल को विवाह होना था लेकिन जिला प्रशासन को इसकी जानकारी मिलने पर प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के अधिकारी बबलू पहुंचे और युवक और उसके परिजनों से समझाइश कर विवाह स्थगित करवाने के लिए राजी किया. दरअसल युवक शंकर कुछ दिन पहले पॉजिटिव आया था और उसके साथ उसके दो भाई और बहन भी पॉजिटिव हुए.