बीकानेर. शहर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार शहर में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस कड़ी में शनिवार को शहर में एक साथ कोरोना के 8 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि शनिवार को सामने आए पॉजिटिव नए क्षेत्रों से हैं. वहीं एक पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्र से भी आया है. ऐसे में अब तक बीकानेर में कुल 189 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
शनिवार को सामने आए पॉजिटिव में 6 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं. बीकानेर के भगवानपुरा बस्ती, सर्वोदय बस्ती से सामने आए पॉजिटिव के साथ ही 10 साल का बच्चा श्रीडूंगरगढ़ के रीडी गांव से पॉजिटिव आया है. बीकानेर में अब तक कुल 25 हजार के करीब जांच हो चुकी है. जिसमें से 111 पॉजिटिव रिकवर होकर ठीक हो चुके हैं.
पढ़ेंः SMS अस्पताल ने रचा इतिहास, प्लाज्मा थेरेपी से Corona मरीजों को ठीक करने वाला देश का दूसरा हॉस्पिटल
वहीं आठ पॉजिटिव की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. बीकानेर में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड के रूप में फैलता हुआ नजर आ रहा है और शहर के अलग-अलग हिस्सों में अब कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.