ETV Bharat / city

बीकानेर: जमीन विवाद और हत्या के आरोप में दो महिलाएं सहित 6 लोग गिरफ्तार - Police News

बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र में आपसी घरेलू विवाद को लेकर युवक की पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस 4 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

bikaner news, rajasthan news, बीकानेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जमीन विवाद और हत्या के आरोप में दो महिलाएं सहित 6 गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 8:02 PM IST

बीकानेर. जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने मंगलवार को 2 महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस की ओर से 4 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

देशनोक थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि आपसी घरेलू विवाद को लेकर तीन दिन पहले गीगासर गांव निवासी राकेश का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया और उसे जमकर पीटा. पिटाई के चलते घायल हुए राकेश को आरोपी कहीं छोड़कर चले गए. जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना मिली और वे उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

पढ़ें: पुष्कर में नाबालिग की हत्या, पूर्व विधायक ने कहा-बेटियां हमेशा अपनी होती हैं, उनके साथ दरिंदगी बर्दाश्त नहीं

मामले में मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. जिसके बाद जांच में सामने आया कि आपसी घरेलू विवाद को लेकर मृतक के चचेरे भाइयों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने मृतक के चचेरे चार भाइयों के साथ कुल आठ आरोपियों को नामजद किया. जिनमें से सोमवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

मंगलवार को दो महिलाओं को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. जहां से उन्हें अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को गिरफ्तार दो महिलाएं पहले से ही गिरफ्तार दो आरोपियों की पत्नियां हैं. जो मारपीट के वक्त वहीं मौजूद थी. मामले में अभी तक दो आरोपी फरार चल रहे हैं और पुलिस लगातार उनकी तलाश के लिए दबिश दे रही है.

बीकानेर. जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने मंगलवार को 2 महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस की ओर से 4 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

देशनोक थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि आपसी घरेलू विवाद को लेकर तीन दिन पहले गीगासर गांव निवासी राकेश का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया और उसे जमकर पीटा. पिटाई के चलते घायल हुए राकेश को आरोपी कहीं छोड़कर चले गए. जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना मिली और वे उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

पढ़ें: पुष्कर में नाबालिग की हत्या, पूर्व विधायक ने कहा-बेटियां हमेशा अपनी होती हैं, उनके साथ दरिंदगी बर्दाश्त नहीं

मामले में मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. जिसके बाद जांच में सामने आया कि आपसी घरेलू विवाद को लेकर मृतक के चचेरे भाइयों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने मृतक के चचेरे चार भाइयों के साथ कुल आठ आरोपियों को नामजद किया. जिनमें से सोमवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

मंगलवार को दो महिलाओं को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. जहां से उन्हें अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को गिरफ्तार दो महिलाएं पहले से ही गिरफ्तार दो आरोपियों की पत्नियां हैं. जो मारपीट के वक्त वहीं मौजूद थी. मामले में अभी तक दो आरोपी फरार चल रहे हैं और पुलिस लगातार उनकी तलाश के लिए दबिश दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.