बीकानेर. जिले के लूणकरणसर में बुधवार सुबह हुई एक शादी समारोह में खाना खाने से लगभग 300 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सभी लोगों का लूणकरणसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व एक निजी अस्पताल में फिलहाल उपचार जारी है. जिसमें से 40 से ज्यादा लोगों को फ़िलहाल भर्ती किया गया हैं.
जानकारी के अनुसार महाजन थाना क्षेत्र के बड़ेरन गांव में आज दिन में मायरे का कार्यक्रम था और आज शाम को शादी होनी थी. दिन में जिन लोगों ने खाना खाया उनकी धीरे-धीरे तबीयत बिगड़ने लगी शाम होते-होते यह संख्या बढ़ती गई और हॉस्पिटल में लोगों की भीड़ लग गई. फिलहाल प्रशासन व पुलिस की ओर से शादी समारोह कार्यक्रम में पहुंचकर खाने के पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं.
मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा लूणकरणसर अस्पताल में है, बताया कि फिलहाल 40 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं और बाकी लोग पूरी तरह से ठीक हैं और उनका प्रारंभिक उपचार कर दिया गया है. फूड पॉइजनिंग की सूचना पर लूणकरणसर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार व पुलिस की टीम और चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.