बीकानेर. विदेशी नंबर से व्हाट्सएप मैसेज कर एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये की फिरौती मांगने (3 lakh Extortion demanded by whatsapp message) का मामला सामने आया. मैसेज करने वाले ने रुपये न देने पर बेटे को देख लेने की धमकी भी दी थी. पीड़ित ने शुक्रवार को पुलिस में मामला दर्ज कराया. इस पर पुलिस ने छानबीन कर आईटी टीम की मदद से आरोपी को दो घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया. नोखा थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ के नेतृत्व में इस कार्रवाई को नोखा थाना पुलिस की टीम ने अंजाम दिया.
नोखा थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि नोखा के रामलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके मोबाइल पर विदेशी नंबर से एक मैसेज आया था. उस वक्त वह अपने गांव था. शाम को जब उसने मोबाइल पर मैसेज देखा तो 3 लाख रुपये फिरौती देने की मांग की गई थी. यह भी धमकी दी गई थी कि यदि रुपये ने दिए गए तो बेटे को देख लिया जाएगा. परिवादी ने बताया कि उसका बेटा अपने ननिहाल बीकानेर में रहकर पढ़ाई कर रहा है.
पढ़ें. Salman In Jodhpur Jail: सलमान ने फोन कर अंजली को दी धमकी!, बोला- जान ले लूंगा
परिवादी ने पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद साइबर टीम की मदद लेते हुए विदेशी व्हाट्सएप नंबर को ट्रेस कर प्रकरण में नोखा के हिम्मटसर के उत्तम रामावत को गिरफ्तार किया गया. थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि आरोपी परिवादी की पारिवारिक पृष्ठभूमि से परिचित है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से प्रकरण को लेकर पूछताछ कर रही.