ETV Bharat / city

बीकानेर में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, आए 245 नए पॉजिटिव मामले

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:36 AM IST

बीकानेर में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच गुरुवार को बीकानेर में कोरोना के 245 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में लगातार 15 दिन से बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं.

bikaner news, corona positive, corona virus
बीकानेर में आए 245 नए पॉजिटिव मामले

बीकानेर. बीकानेर में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है और अब बीकानेर कम्युनिटी स्प्रेड की तरफ बढ़ गया है. गुरुवार को एक बार फिर बीकानेर में 245 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. पिछले 9 दिनों में बीकानेर में करीब 2400 पॉजिटिव सामने आ गए हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने डॉक्टर बीएल मीणा ने बताया कि गुरुवार को सामने आए पॉजिटिव में ग्रामीण क्षेत्र से भी पॉजिटिव आए हैं.

यह भी पढ़ें- चूरू: विधायक कृष्णा पूनिया के काफिले को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

बीकानेर में कोरोना से अब तक 168 लोगों की मौत हो चुकी है. बीकानेर में कुल कोरोना के 3800 से ज्यादा एक्टिव केस है. हालांकि एक्टिव केस की संख्या का आंकड़ा अब विभाग भी पुख्ता नहीं बता पा रहा है क्योंकि घर पर क्वॉरेंटाइन होने वाले लोगों की दोबारा रिपोर्ट नेगेटिव आने की सही जानकारी खुद विभाग के पास भी नहीं है. बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 13245 के करीब केस सामने आ चुके हैं. अब तक बीकानेर में दो लाख लोगों की जांच की जा चुकी है. बीते 15 दिन में बीकानेर में 3800 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं.

कोरोना के चलते नहीं होगा पुष्करणा सावे का आयोजन

कोरोना के चलते अर्थव्यवस्था, उद्योग धंधों पर तो असर पड़ा ही है. इसके साथ ही साथ धार्मिक मांगलिक आयोजन के साथ परम्परागत आयोजन भी कोरोना की भेंट चढ़ गए हैं. वैसे तो पूरे देश मे कई लोगों ने सीमित आयोजन के साथ लॉकडाउन में भी शादी की, लेकिन कोरोना के चलते कई लोगों ने शादियां स्थगित भी की है, लेकिन सामूहिक रूप से बीकानेर में अधिसंख्य पुष्करणा समाज की पिछले 100 सालों से भी ज्यादा समय से हो रहा सामूहिक विवाह की परम्परा पर भी कोरोना इफेक्ट हो गया है.

कोरोना के चलते नहीं होगा पुष्करणा सावे का आयोजन

दरअसल बीकानेर में अलग अलग घरों में आयोजित होने वाले पुष्करणा सावे का आयोजन अलग होने के बाद भी एक ही छत के नीचे आयोजन मानते हुए सरकार की और से इसे सामूहिक विवाह का दर्जा दिया हुआ है. बीकानेर में पुष्करणा समाज के लालाणी कीकाणी व्यास पंचायत ट्रस्ट के जुड़े प्रमुख लोगों की गुरुवार को हुई बैठक में इस बात का निर्णय किया गया. बैठक में इस बात का निर्णय किया गया कि वर्ष 2021 विजयदशमी तक सामूहिक विवाह की तिथि का निर्णय नहीं किया जाएगा. इस दौरान बैठक में कोरोना के चलते समाज के कई लोगों की असामायिक निधन की दुखद घटनाओं पर भी दुःख जताते हुए सावे को टालने का निर्णय किया गया है.

बीकानेर. बीकानेर में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है और अब बीकानेर कम्युनिटी स्प्रेड की तरफ बढ़ गया है. गुरुवार को एक बार फिर बीकानेर में 245 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. पिछले 9 दिनों में बीकानेर में करीब 2400 पॉजिटिव सामने आ गए हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने डॉक्टर बीएल मीणा ने बताया कि गुरुवार को सामने आए पॉजिटिव में ग्रामीण क्षेत्र से भी पॉजिटिव आए हैं.

यह भी पढ़ें- चूरू: विधायक कृष्णा पूनिया के काफिले को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

बीकानेर में कोरोना से अब तक 168 लोगों की मौत हो चुकी है. बीकानेर में कुल कोरोना के 3800 से ज्यादा एक्टिव केस है. हालांकि एक्टिव केस की संख्या का आंकड़ा अब विभाग भी पुख्ता नहीं बता पा रहा है क्योंकि घर पर क्वॉरेंटाइन होने वाले लोगों की दोबारा रिपोर्ट नेगेटिव आने की सही जानकारी खुद विभाग के पास भी नहीं है. बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 13245 के करीब केस सामने आ चुके हैं. अब तक बीकानेर में दो लाख लोगों की जांच की जा चुकी है. बीते 15 दिन में बीकानेर में 3800 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं.

कोरोना के चलते नहीं होगा पुष्करणा सावे का आयोजन

कोरोना के चलते अर्थव्यवस्था, उद्योग धंधों पर तो असर पड़ा ही है. इसके साथ ही साथ धार्मिक मांगलिक आयोजन के साथ परम्परागत आयोजन भी कोरोना की भेंट चढ़ गए हैं. वैसे तो पूरे देश मे कई लोगों ने सीमित आयोजन के साथ लॉकडाउन में भी शादी की, लेकिन कोरोना के चलते कई लोगों ने शादियां स्थगित भी की है, लेकिन सामूहिक रूप से बीकानेर में अधिसंख्य पुष्करणा समाज की पिछले 100 सालों से भी ज्यादा समय से हो रहा सामूहिक विवाह की परम्परा पर भी कोरोना इफेक्ट हो गया है.

कोरोना के चलते नहीं होगा पुष्करणा सावे का आयोजन

दरअसल बीकानेर में अलग अलग घरों में आयोजित होने वाले पुष्करणा सावे का आयोजन अलग होने के बाद भी एक ही छत के नीचे आयोजन मानते हुए सरकार की और से इसे सामूहिक विवाह का दर्जा दिया हुआ है. बीकानेर में पुष्करणा समाज के लालाणी कीकाणी व्यास पंचायत ट्रस्ट के जुड़े प्रमुख लोगों की गुरुवार को हुई बैठक में इस बात का निर्णय किया गया. बैठक में इस बात का निर्णय किया गया कि वर्ष 2021 विजयदशमी तक सामूहिक विवाह की तिथि का निर्णय नहीं किया जाएगा. इस दौरान बैठक में कोरोना के चलते समाज के कई लोगों की असामायिक निधन की दुखद घटनाओं पर भी दुःख जताते हुए सावे को टालने का निर्णय किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.