बीकानेर. बीकानेर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. लगातार पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को एक बार फिर एक दिन में सर्वाधिक 162 पॉजिटिव सामने आए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि शुक्रवार को सामने आए पॉजिटिव केसों में ग्रामीण क्षेत्र से नोखा, जसरासर के साथ ही अधिकांश शहरी क्षेत्र से पॉजिटिव आए हैं. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में बीकानेर नगर निगम के पूर्व उपमहापौर भी पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. वहीं, पीबीएम का एक डॉक्टर भी पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है. मीणा ने बताया कि शुक्रवार को एक कोरोना पॉजिटिव से की मौत हो गई है. ऐसे में कुल 64 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
बीकानेर में अब तक कोरोना की कुल 90 हजार से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है. बीकानेर में अब तक कुल 3111 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. जिनमें से अब तक 2300 मरीज रिकवर होकर घर लौट चुके हैं. जिले में 64 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जिले में 647 एक्टिव केस मौजूद हैं.
पढ़ें- बीकानेर: 107 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, 1 की मौत
वहीं, बीकानेर में लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामले अब चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन के लिए चिंता का कारण बनते जा रहे हैं. पिछले 8 दिन में बीकानेर में कोरोना के 688 मामले सामने आ चुके हैं. जो कि अब तक सामने आए कुल पॉजिटिव का 22 प्रतिशत है. बीकानेर में कोरोना की संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने रविवार को बीकानेर में बाजारों को बंद करने के आदेश भी दिए हैं.