बीकानेर. त्यौहारी सीजन में प्रतिबंधित पॉलीथिन के जमकर खुलेआम उपयोग होने की शिकायतों पर अंकुश लगाते हुए नगर निगम दल की कार्रवाई के बाद कई जगह से पॉलिथीन जब्त किया गया है. नगर निगम उपायुक्त जगमोहन हर्ष के नेतृत्व में बुधवार को नगर निगम के एक दल ने करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र में एक बंद पड़ी फैक्टरी पर कार्रवाई करते हुए वहां से 12 क्विंटल पॉलिथीन जब्त किया है.
नगर निगम की ओर से की गई इस कार्रवाई की सूचना मिलने पर व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. जिससे शहर के कई अन्य पॉलिथीन बेचने वाले व्यापारी अपने गोदामों पर ताला लगाकर गायब हो गए है. करणी नगर स्थित फैक्ट्री में तकरीबन 50 से ज्यादा प्लास्टिक के बोरों में भरकर रखी पॉलिथीन को नगर निगम के दल ने अपने कब्जे में ले लिया है.
पढ़ेंः नोटबंदी के बाद अब सोने की बारी! मोदी 2.0 सरकार लेने जा रही है ये बड़ा फैसला
इस दौरान नगर निगम के कर्मचारियों के साथ-साथ होमगार्ड के जवान भी मौजूद रहे. हालांकि नगर निगम की ओर से की गई इस कार्रवाई की सूचना काफी देर बाद दी गई और पूरी तरह से कार्रवाई को गुप्त रखा गया था.