ETV Bharat / city

बीकानेर: 11 मौतों के साथ डरावने हालात हो रहे पैदा, आखिर कब रुकेगा सिलसिला

कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए हालात बहुत विकट होते जा रहे हैं गुरुवार को बीकानेर में अस्पताल में भर्ती 11 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। कोरोना काल में एक दिन में मौत का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। अब तक पिछले 4 दिनों में बीकानेर में 34 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं दूसरी और बीकानेर में गुरुवार को 822 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए।

corona death in bikaner,  bikaner news
बीकानेर में कोरोना मौत
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 2:41 AM IST

बीकानेर. बीकानेर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और हर दिन लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा होता नजर आ रहा है. पिछले दस दिन से लगातार आंकड़ा 800 के आसपास पहुंच रहा है. गुरुवार को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कोरोना के 11 मरीजों के इलाज के दौरान मौत हो गई. पिछले चार दिन में पीबीएम अस्पताल में 34 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. जिसके बाद चिकित्सा प्रशासन और जिला प्रशासन के भी हाथ-पांव फूलते हुए नजर आ रहे हैं.

पढ़ें: जयपुर ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, श्रीलंका की हिंदू महिला का मुस्लिम लोगों ने किया अंतिम संस्कार

अप्रैल माह में अब तक हुई 68 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. बुधवार को बीकानेर में कोरोना के कुल 822 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए. जिसे मिलाकर अब तक अप्रैल माह में दिन में कुल आंकड़ा 12000 के पास पहुंच चुका है. वहीं दूसरी ओर पीबीएम अस्पताल में कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पोस्ट कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की इलाज में होने वाली मौत को कोरोना से मौत नहीं माना जा रहा है. ऐसे में विभाग अब तक अप्रैल माह में हुई 68 मौतों ही बता रहा है. जबकि पोस्ट कोविड मरीजों की मौत का आंकड़ा अलग 20 से ज्यादा का हो चुका है.

निजी अस्पतालों में हालात बेकाबू

दरअसल ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर निजी अस्पतालों की हालत बेकाबू हैं. गुरुवार देर रात बीकानेर के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर काफी मशक्कत होती नजर आई और आखिरकार अस्पताल प्रशासन को 10 सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए. लेकिन बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह तक ही उपयोग में आ जाएंगे. ऐसे में अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था करना अस्पताल प्रबंधन के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है. वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन अब मरीज को पीबीएम अस्पताल में शिफ्ट करवाने के लिए भी प्रयास करते नजर आए.

बीकानेर. बीकानेर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और हर दिन लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा होता नजर आ रहा है. पिछले दस दिन से लगातार आंकड़ा 800 के आसपास पहुंच रहा है. गुरुवार को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कोरोना के 11 मरीजों के इलाज के दौरान मौत हो गई. पिछले चार दिन में पीबीएम अस्पताल में 34 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. जिसके बाद चिकित्सा प्रशासन और जिला प्रशासन के भी हाथ-पांव फूलते हुए नजर आ रहे हैं.

पढ़ें: जयपुर ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, श्रीलंका की हिंदू महिला का मुस्लिम लोगों ने किया अंतिम संस्कार

अप्रैल माह में अब तक हुई 68 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. बुधवार को बीकानेर में कोरोना के कुल 822 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए. जिसे मिलाकर अब तक अप्रैल माह में दिन में कुल आंकड़ा 12000 के पास पहुंच चुका है. वहीं दूसरी ओर पीबीएम अस्पताल में कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पोस्ट कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की इलाज में होने वाली मौत को कोरोना से मौत नहीं माना जा रहा है. ऐसे में विभाग अब तक अप्रैल माह में हुई 68 मौतों ही बता रहा है. जबकि पोस्ट कोविड मरीजों की मौत का आंकड़ा अलग 20 से ज्यादा का हो चुका है.

निजी अस्पतालों में हालात बेकाबू

दरअसल ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर निजी अस्पतालों की हालत बेकाबू हैं. गुरुवार देर रात बीकानेर के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर काफी मशक्कत होती नजर आई और आखिरकार अस्पताल प्रशासन को 10 सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए. लेकिन बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह तक ही उपयोग में आ जाएंगे. ऐसे में अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था करना अस्पताल प्रबंधन के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है. वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन अब मरीज को पीबीएम अस्पताल में शिफ्ट करवाने के लिए भी प्रयास करते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.