बीकानेर. शहर में हाल ही में हुई फायरिंग की घटनाओं के बाद राजनीति गरमा गई है. विपक्ष जहां प्रदेश सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है. वहीं आम जनता के मन में भी पुलिस की कार्यशैली को लेकर खासा आक्रोश नजर आ रहा है. इसी बीच पुलिस की छवि को सुधारने के लिए शनिवार को बीकानेर की पुलिस बेड़े में फेरबदल करते हुए एसपी प्रह्लाद सिंह ने तीन थानाधिकारियों का तबादला कर दिया. वहीं शहर के नयाशहर थाना अधिकारी को निलंबित कर दिया गया.
शनिवार को जारी आदेशों में शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी में गोविंद सिंह की जगह रानीदान चारण को लगाया गया है. वहीं गंगाशहर में अरविंद भारद्वाज की जगह महेंद्र दत्त शर्मा को और नयाशहर में थानाधिकारी रहे भवानी सिंह को निलंबित किया गया. उनकी जगह फूल चंद शर्मा को एसएचओ लगाया गया है.
ये पढ़ें: बीकानेर: धार्मिक राजनीतिक और सार्वजनिक आयोजनों पर रोक, कलेक्टर ने दिय आदेश
बता दें कि दर्शन गंगा शहर और नयाशहर में फायरिंग की घटनाएं हुई थी. वहीं नयाशहर में 3 दिन में दो घटनाएं हुई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है. ऐसे में नयाशहर थानाधिकारी पर निलंबन की गाज गिरी. वहीं गंगाशहर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज को थानाधिकारी से हटाते हुए पुलिस लाइन भेजा गया है. वहीं देशनोक में अनूप सिंह को भी हटाया गया है. उधर लगातार अपराध की घटनाओं में पुलिस की मुस्तैदी नहीं होने को लेकर उठे सवालों के बीच शनिवार को शहर के प्रमुख राजमार्ग और चौराहों और प्रमुख बाजारों में भी हथियारबंद जवान गश्त करते नजर आए. वहीं मुख्य मार्गों पर पुलिसकर्मी गाड़ियों की तलाशी लेते हुए भी नजर आए.