भीलवाड़ा. शहर के कोतवाली थाना इलाके में देर रात रेलवे ट्रैक पर एक युवक की गर्दन कटी लाश मिली (Youth dead body found on railway track in Bhilwara) थी. इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका के चलते मोर्चरी के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया. युवक की पहचान ओम प्रकाश मोची के रूप में हुई है. परिजनों ने 2 हजार रुपए के मामूली लेनदेन के चलते कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
परिजनों के हंगामे के बाद सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत करवा पोस्टमार्टम करवाया. शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के भाई अनिल कुमार ने बताया कि उसका बड़ा भाई ओम प्रकाश फाइनेंस का काम करता था. उसने 7 महीने पहले बड़ी हरणी निवासी मोहनलाल सालवी से करीब 2 हजार रुपए उधार लिए थे. जिसके चलते मोहनलाल ने रविवार को घर आकर हंगामा भी किया. उसने पैसे मांगे और गाली-गलौज करते हुए ओम प्रकाश को उसकी बाइक के साथ लेकर चला गया. भाई को आशंका है कि मोहन और उसके पुत्र प्रेम सालवी ने ही उससे मारपीट कर उसकी हत्या की है.
पढ़ें: टोंक में दो पक्षों के बीच मारपीट, कुल्हाड़ी और तलवार से हमला...4 पुलिसकर्मी घायल
कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गाप्रसाद दाधीच ने बताया कि बीती रात थाना क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ रोड पर ओवरब्रिज के समीप रेल की पटरी पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी मिली. सूचना मिलने पर कोतवाली से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. वहां देखा तो एक युवक की लाश पड़ी थी और गर्दन धड़ से अलग थी. मृतक के पास एक मोबाइल मिला, जो स्वीच ऑफ था. पुलिस ने बीती रात उसकी पहचान नहीं होने पर लाश को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था.