ETV Bharat / city

डायन के नाम पर महिला को करते हैं प्रताड़ित, एसपी के समक्ष लगाई गुहार - Witch practice in Bhilwara

भीलवाड़ा जिले में आज भी डायन कुप्रथा के नाम पर महिलाओं को अत्याचार का सामना (Woman harassed in name of witchcraft) करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक पीड़िता अपने बेटे के साथ एसपी के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

witchcraft in Bhilwara
भीलवाड़ा में डायन प्रथा
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 6:18 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 6:53 PM IST

भीलवाड़ा. 21 वीं सदी में भी महिलाओं के साथ अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी कई सामाजिक कुरीतियों का प्रचलन होने के चलते महिलाओं को अग्नी परीक्षा से गुजरना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला भीलवाड़ा जिले से सामने आया है. जहां एक (Woman harassed in name of witchcraft) पीड़िता ने एसपी के सामने पेश होकर परिजनों पर डायन बताकर प्रताड़ित और मारपीट करने का आरोप लगाया. पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़िता ने एसपी को बताया कि उसके भतीजे आदि उसे डायन बताकर आए दिन मारपीट करते (Witch practice in Bhilwara) हैं. उन्होंने बताया कि कई बार हमें समाज के सामने बेइज्‍जत किया है. उन्होंने बताया कि कई बार थाने जाने के बाद भी पुलिस ने सुनवाई नहीं की. वहीं, पीड़िता के बेटे ने कहा कि इस बात से उसके पिता को भी काफी आघात लगा और उनकी मृत्‍यु हो गई. उन्होंने कहा कि आए दिन के तानों से परेशान हो गए हैं और अब मरने का ख्याल आता है.

भीलवाड़ा में महिला को डायन बताकर प्रताड़ित करने का मामला...

पढ़ें. विवाहिता को डायन बता की मारपीट, न्याय के लिए पति के साथ लगाए पुलिस के चक्कर, सखी केंद्र ने ली सुध

पीड़िता के बेटे ने कहा कि इस संबंध में हमने एसपी के समक्ष न्याय की गुहार (Bhilwara Victim urges for justice) लगाई है. वहीं पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि इस मामले में थानाधिकारी ने पूर्व में अनुसंधान किया था, एफआर लगाई थी. अगर इसमें परिवादी संतुष्ट नहीं हैं तो हम उच्‍चाधिकारियों से इसकी जांच करवाएगें. यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

भीलवाड़ा. 21 वीं सदी में भी महिलाओं के साथ अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी कई सामाजिक कुरीतियों का प्रचलन होने के चलते महिलाओं को अग्नी परीक्षा से गुजरना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला भीलवाड़ा जिले से सामने आया है. जहां एक (Woman harassed in name of witchcraft) पीड़िता ने एसपी के सामने पेश होकर परिजनों पर डायन बताकर प्रताड़ित और मारपीट करने का आरोप लगाया. पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़िता ने एसपी को बताया कि उसके भतीजे आदि उसे डायन बताकर आए दिन मारपीट करते (Witch practice in Bhilwara) हैं. उन्होंने बताया कि कई बार हमें समाज के सामने बेइज्‍जत किया है. उन्होंने बताया कि कई बार थाने जाने के बाद भी पुलिस ने सुनवाई नहीं की. वहीं, पीड़िता के बेटे ने कहा कि इस बात से उसके पिता को भी काफी आघात लगा और उनकी मृत्‍यु हो गई. उन्होंने कहा कि आए दिन के तानों से परेशान हो गए हैं और अब मरने का ख्याल आता है.

भीलवाड़ा में महिला को डायन बताकर प्रताड़ित करने का मामला...

पढ़ें. विवाहिता को डायन बता की मारपीट, न्याय के लिए पति के साथ लगाए पुलिस के चक्कर, सखी केंद्र ने ली सुध

पीड़िता के बेटे ने कहा कि इस संबंध में हमने एसपी के समक्ष न्याय की गुहार (Bhilwara Victim urges for justice) लगाई है. वहीं पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि इस मामले में थानाधिकारी ने पूर्व में अनुसंधान किया था, एफआर लगाई थी. अगर इसमें परिवादी संतुष्ट नहीं हैं तो हम उच्‍चाधिकारियों से इसकी जांच करवाएगें. यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 10, 2022, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.