भीलवाड़ा. भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रतन लाल जाट के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने ज्योतिरादित्य सिंधिया आ रहे हैं. ग्वालियर राजपरिवार का भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर से पुराना नाता रहा है. जहां ग्वालियर की तत्कालीन महारानी गंगाबाई आज से ठीक 230 वर्ष पहले उदयपुर के महाराणा और देवगढ़ के उमराव के बीच समझौता करवा कर लौट रही थी. इसी दौरान लालपुरा गांव के पास उनका निधन हो गया था. उनका दाह संस्कार लालपुरा गांव में किया गया. उसी दिन से इस लालपुरा गांव का नाम गंगापुर पड़ गया. जहां गंगापुर कस्बे में ग्वालियर की तत्कालीन महारानी गंगा बाई का मंदिर है और ग्वालियर राजपरिवार का पुराना नाता होने के कारण इस क्षेत्र में इस राज परिवार का काफी प्रभाव है.
पढ़ें: पुजारी मौत मामले पर बोले कटारिया- अभियुक्त को नहीं पकड़ेंगे तो लोकतंत्र में विरोध करना अधिकार
इसी को देखते हुए राज्यसभा सांसद व भाजपा के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा प्रत्याशी डॉ. रतनलाल जाट के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर 1 बजे गंगापुर कस्बे में पहुंचेंगे, जहां गंगाबाई मंदिर में दर्शन कर गंगापुर कस्बे में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा पदाधिकारियों ने समस्त तैयारी पूरी कर ली है. अब देखना यह होगा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनावी जनसभा के बाद भाजपा प्रत्याशी कितने मजबूत होते हैं या नहीं.