भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव का आगाज हो चुका है. जिले की 125 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर चार चरणों में सरपंच और वार्ड पंच पद के चुनाव होंगे. प्रथम चरण में जिले की बदनोर पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल हो चुके हैं.
इन 20 पंचायत चुनाव में 135 प्रत्याशी मैदान में हैं. शनिवार को 233 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. वहां संविक्षा में एक पर्चा खारिज हो गया, जबकि 97 उम्मीदवारों ने रविवार को नाम वापस ले लिया. प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है.
इन 20 पंचायतों में मतदान 28 सितंबर को होगा. निवर्तमान उप जिला प्रमुख रामचंद्र सेन सरपंच पद पर भाग्य आजमा रहे हैं. उन्होंने बदनोर से पर्चा भरा है. वहीं आसींद से तीन बार भाजपा विधायक रहे रामलाल गुर्जर की बेटी मैना देवी गुर्जर आकड़सादा पंचायत से सरपंच पद के लिए अपना भाग्य अजमा रही है. चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते के नेतृत्व में प्रतिदिन निष्पक्ष चुनाव आयोजित करवाने को लेकर चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक लेते हैं.
पढ़ेंः जयपुर : हेड कांस्टेबल ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी
बदनोर पंचायत समिति के 226 वार्ड के लिए 682 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें से नाम वापसी के बाद 434 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सरपंच और पंचों के लिए 28 सितंबर को बदनोर पंचायत समिति के 88 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. उसी दिन मतदान के बाद मतगणना होगी और नतीजे का ऐलान किया जाएगा. वहीं अगले दिन 29 सितंबर को उप सरपंच के चुनाव होंगे.