भीलवाड़ा. चुनाव में हर राजनेताओं की ख्वाहिशहोती कि मेरा परिवार या मेरा पुत्र चुनाव मैदान में उतरे और विजय हो. इसी का उदाहरण राजस्थान में देखने को मिल रहा है. जहां राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र से अपना भाग्य आजमा रहे हैं, वहीं वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुत्र वैभव गहलोत को जोधपुर से चुनाव मैदान में उतारा है.
वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उनके पुत्र को चुनाव का टिकट दिलवाने पर भाजपा के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि गांधी परिवार के अनुयाई अशोक गहलोत भी वंशवाद को आगे बढाने मे गांधी परिवार से पीछे नहीं है.
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारने पर भाजपा के पूर्व मंत्री और अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार शुरू से ही वंशवाद की ओर आगे बढ़ता चला आ रहा है. नेहरू जी के बाद इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी राहुल गांधी यह जो प्रक्रिया चल पड़ी है तब उनके अनुयाई अशोक गहलोत वे भी इनसे पीछे क्यों रहेंगे, इसलिए अशोक गहलोत ने अपने पुत्र वैभव गहलोत को जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से टिकट देकर चुनाव लड़वा रहे हैं.
इसके साथ ही देवनानी ने कहा कि गहलोत ने कुछ दिनों पहले ही बेटे वैभव को कहा था कि भी मेरे जैसे बनना, जैसे पहले वह खुद भी लोकसभा सदस्य बने थे आगे उन्होंने उसे भी मुख्यमंत्री बनने के लिए संकेत दे दिए हैं. बाकी कांग्रेसियों का तो बोरीया बिस्तर गोल है. देवनानी ने कहा जोधपुर से चाहे कितनी ही सरकारी मशीनरी लग जाए लेकिन हमारे भाजपा के सांसद प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ही विजय होंगे और मोदी की माला में मोती के रूप में पहुंचेंगे.