ETV Bharat / city

1 किलो का अनोखा नींबू : पथरी का है सटीक इलाज, जानें और क्या है इसमें खास... - bhilwara news in hindi

नींबू वैसे तो सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना ही जाता है. इसे स्वाद की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण माना गया है, लेकिन भीलवाड़ा में अब एक ऐसा नींबू आया है, जो पथरी को ठीक कर सकता है.

पथरी ठीक करने वाला नींबू, भीलवाड़ा लेटेस्ट न्यूज, bhilwara latest news, bhilwara special lemon, 1 kg lemon
1 किलो का अनोखा नींबू
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 6:05 PM IST

भीलवाड़ा. आमतौर पर साधारण नींबू जायके में चार चांद लगाने का कार्य करता है. मगर भीलवाड़ा शहर की मंडी में एक ऐसा नींबू आया है, जो पथरी सहित अनेक बीमारियों को खत्म कर सकता है. देखने में तो यह आश्चर्य लगता है मगर इसके अनेकों फायदे हैं.

1 किलो का अनोखा नींबू

120 से 160 तक होते हैं प्रतिकिलो के दाम

1 से 2 किलो का नींबू भीलवाड़ा में सुबह की सब्जी मंडी में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह निंबू वर्ष में एक बार ही मंडी में बिकने के लिए आता है. इसकी मांग भी मंडी में सर्वाधिक होती जा रही है. यह निंबू मंडी में 120 से 160 रुपये प्रति किलो तक बेचा जा रहा है. इसका उपयोग पत्री के रोगियों के लिए किया जाता है.

दुकानदार ताराचंद ने बताया कि इसको बिजौरा निंबू बोला जाता है. यह निंबू पथरी रोगियों के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसका सेवन करने से पथरी बाहर निकल जाती है. यह चित्तौड़गढ़ के एक पेड़ पर उगता है और हैरत इस बात की है कि साल में सिर्फ 10 से 15 नींबू ही पेड़ में आते हैं. जिसके कारण इसकी आवक कम होती है और मांग ज्यादा रहती है मंडी में जब नींबू मंडी में आता है. तो खरीदारों की लंबी भीड़ इसे खरीदने उमड़ पड़ती है.

यह भी पढ़ें- सीकर: सरपंच चुनाव के आवेदन फॉर्म लेकर भागने के मामले में 10 लोग गिरफ्तार

इन बीमारियों का है इलाज

इसके साथ ही बुखार, वमन, पाचन शक्ति, पेट के कीड़े, रक्त पित्त, पित्तज्वर खुजली, छाती की पीड़ा, कमर की पीड़ा , कुल के जोड़ों की पीड़ा , दर्द , सूजन , चर्म रोग, निद्रा , मुंह के छाले सर्प विष, बिच्छू विष, ततैया जहर, मकड़ी का जहर , चूहे का जहर तरह की बीमारियों को भी खत्म करता है.

भीलवाड़ा. आमतौर पर साधारण नींबू जायके में चार चांद लगाने का कार्य करता है. मगर भीलवाड़ा शहर की मंडी में एक ऐसा नींबू आया है, जो पथरी सहित अनेक बीमारियों को खत्म कर सकता है. देखने में तो यह आश्चर्य लगता है मगर इसके अनेकों फायदे हैं.

1 किलो का अनोखा नींबू

120 से 160 तक होते हैं प्रतिकिलो के दाम

1 से 2 किलो का नींबू भीलवाड़ा में सुबह की सब्जी मंडी में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह निंबू वर्ष में एक बार ही मंडी में बिकने के लिए आता है. इसकी मांग भी मंडी में सर्वाधिक होती जा रही है. यह निंबू मंडी में 120 से 160 रुपये प्रति किलो तक बेचा जा रहा है. इसका उपयोग पत्री के रोगियों के लिए किया जाता है.

दुकानदार ताराचंद ने बताया कि इसको बिजौरा निंबू बोला जाता है. यह निंबू पथरी रोगियों के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसका सेवन करने से पथरी बाहर निकल जाती है. यह चित्तौड़गढ़ के एक पेड़ पर उगता है और हैरत इस बात की है कि साल में सिर्फ 10 से 15 नींबू ही पेड़ में आते हैं. जिसके कारण इसकी आवक कम होती है और मांग ज्यादा रहती है मंडी में जब नींबू मंडी में आता है. तो खरीदारों की लंबी भीड़ इसे खरीदने उमड़ पड़ती है.

यह भी पढ़ें- सीकर: सरपंच चुनाव के आवेदन फॉर्म लेकर भागने के मामले में 10 लोग गिरफ्तार

इन बीमारियों का है इलाज

इसके साथ ही बुखार, वमन, पाचन शक्ति, पेट के कीड़े, रक्त पित्त, पित्तज्वर खुजली, छाती की पीड़ा, कमर की पीड़ा , कुल के जोड़ों की पीड़ा , दर्द , सूजन , चर्म रोग, निद्रा , मुंह के छाले सर्प विष, बिच्छू विष, ततैया जहर, मकड़ी का जहर , चूहे का जहर तरह की बीमारियों को भी खत्म करता है.

Intro:भीलवाड़ा - आमतौर पर साधारण निंबू जायके में चार चांद लगाने का कार्य करता है मगर भीलवाड़ा शहर की मंडी में एक ऐसा निंबू आया जो पथरी सहित अनेक बीमारियों को खत्म करता है । देखने में तो यह आश्चर्य लगता है मगर सच हे । 1 से 2 किलो का नींबू भीलवाड़ा में सुबह की सब्जी मंडी में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है यह निंबू वर्ष में एक बार ही मंडी में बिकने के लिए आता है और इसकी मांग भी मंडी में सर्वाधिक होती जा रही है यह निंबू मंडी में 120 से 160 रुपये प्रति किलो तक बेचा जा रहा है इसका उपयोग पत्री के रोगियों के लिए किया जाता है।


Body:

दुकानदार ताराचंद ने कहा कि इसको बिजौरा निंबू बोला जाता है यह निंबू पथरी रोगियों के लिए काफी फायदेमंद होता है । इसके साथ ही बुखार , वमन, पाचन शक्ति , पेट के कीड़े, रक्त पित्त , पित्तज्वर खुजली , छाती की पीड़ा, कमर की पीड़ा , कुल के जोड़ों की पीड़ा , दर्द , सूजन , चर्म रोग, निद्रा , मुंह के छाले सर्प विष, बिच्छू विष , ततैया जहर , मकड़ी का जहर , चूहे का जहर तरह की बीमारियों को भी खत्म करता है। इसका सेवन करने से पथरी बाहर निकल जाती है यह निंबू चित्तौड़गढ़ जिले में एक पेड़ पर उगता है और इस निंबू के पेड़ पर वर्ष में 10 से 15 निंबू ही होते हैं जिसके कारण इसकी आवक कम होती है और इसकी मांग बहुत ज्यादा रहती है मंडी में जब नींबू मंडी में आता है तो खरीदारों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बन जाता है ।


Conclusion:




बाइट - ताराचंद , नींबू बेचने वाला दुकानदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.