ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : रायला थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की 17 बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार - rajasthan news

भीलवाड़ा में रायला थाना में क्षेत्र में लगातार चोरी होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इन वाहन चोरों के पास से पुलिस ने 17 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

राजस्थान न्यूज, bhilwara news
भीलवाड़ा में दो वाहन चोर हुए गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 10:45 AM IST

भीलवाड़ा. जिले के रायला थाना क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरों की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसने क्षेत्र मे बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही पुलिस ने उनसे 17 मोटरसाइकिलें भी बरामद की.

भीलवाड़ा में दो वाहन चोर हुए गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्दा के निर्देशन पर वाहन चोरी की वारदात पर लगाम लगाते हुऐ शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह और पुलिस उप अधीक्षक वृत्त गुलाबपुरा के अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने अथक प्रयास कर घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों के आधार पर आरोपी सांवर माली पुत्र हरदेव माली निवासी कंवलियास को गिरफ्तार किया.

इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की. जिसमें आरोपियों से कुल 17 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है. साथ ही पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है और चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले अभियुक्त महिपाल पुत्र दयाराम जाट उम्र 23 साल को भी गिरफ्तार कर मोटरसाइकिलें बरामद की गई.

आरोपियों की ओर से निम्न वारदातें कबूल की गई थीं-

  • रायला थाना क्षेत्र से दिनांक 20 जुलाई 2020 को एक मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डिलक्स आरजे 36 एसटी 0991 रायला हॉस्पिटल से चुराई.
  • दिनाक 20 जुलाई गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के मेवाड़ आईटीआई रूपाहेली भट्टा, गुलाबपुरा से एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डिलेक्स चुराई.
  • करीब दो माह पहले माण्डल थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से एक मोटरसाइकिले एचएफ सिलेक्स चुराई. इसके अलावा एक बुलेट मोटरसाइकिल बिना नम्बर की और 7 मोटरसाइकिल हीरो एच एफ डिलक्स भी चुराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए वाहन चोरों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

22 जुलाई को भी पकड़े गए थे युवा वाहन चोर

मोटरसाइकिल की चोरी से संबंधित मामला भीलवाड़ा के गंगानगर से भी सामने आया था. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करके 7 बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की थी.

पढ़ें- भीलवाड़ा : बाइक चोरी के मामले में 3 गिरफ्तार...महाराष्ट्र में करते थे कारोबार

जिले के गंगापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज ने बताया कि गंगापुर सहित आस-पास के इलाके में लगातार वाहन चोरी की वारदातें बढ़ रही थी. इस पर अंकुश लगाने के लिए गंगापुर पुलिस उप अधीक्षक बुद्धराज टांक की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने अपने मुखबिरों के जरिए वाहन चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरू की थी.

जांच के दौरान सबसे पहले गंगापुर पुलिस थाने के उल्लाई गांव के निवासी मुकेश जाट पास एक पुरानी बाइक मिली. जिसके बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने वाहन चोरी करने की बात कबूली. इसके बाद पुलिस टीम ने मुकेश से मिली जानकारी के आधार पर झडोल निवासी कुणाल बड़वा और गुर्जनिया निवासी नारायण लाल जाट को भी गिरफ्तार किया. इन तीनों ने 7 मोटर बाइक चोरी की वारदात कबूली. जिनकी निशानदेही पर सभी वाहन बरामद कर लिए गए हैं.

भीलवाड़ा. जिले के रायला थाना क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरों की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसने क्षेत्र मे बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही पुलिस ने उनसे 17 मोटरसाइकिलें भी बरामद की.

भीलवाड़ा में दो वाहन चोर हुए गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्दा के निर्देशन पर वाहन चोरी की वारदात पर लगाम लगाते हुऐ शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह और पुलिस उप अधीक्षक वृत्त गुलाबपुरा के अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने अथक प्रयास कर घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों के आधार पर आरोपी सांवर माली पुत्र हरदेव माली निवासी कंवलियास को गिरफ्तार किया.

इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की. जिसमें आरोपियों से कुल 17 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है. साथ ही पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है और चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले अभियुक्त महिपाल पुत्र दयाराम जाट उम्र 23 साल को भी गिरफ्तार कर मोटरसाइकिलें बरामद की गई.

आरोपियों की ओर से निम्न वारदातें कबूल की गई थीं-

  • रायला थाना क्षेत्र से दिनांक 20 जुलाई 2020 को एक मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डिलक्स आरजे 36 एसटी 0991 रायला हॉस्पिटल से चुराई.
  • दिनाक 20 जुलाई गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के मेवाड़ आईटीआई रूपाहेली भट्टा, गुलाबपुरा से एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डिलेक्स चुराई.
  • करीब दो माह पहले माण्डल थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से एक मोटरसाइकिले एचएफ सिलेक्स चुराई. इसके अलावा एक बुलेट मोटरसाइकिल बिना नम्बर की और 7 मोटरसाइकिल हीरो एच एफ डिलक्स भी चुराई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए वाहन चोरों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

22 जुलाई को भी पकड़े गए थे युवा वाहन चोर

मोटरसाइकिल की चोरी से संबंधित मामला भीलवाड़ा के गंगानगर से भी सामने आया था. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करके 7 बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की थी.

पढ़ें- भीलवाड़ा : बाइक चोरी के मामले में 3 गिरफ्तार...महाराष्ट्र में करते थे कारोबार

जिले के गंगापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज ने बताया कि गंगापुर सहित आस-पास के इलाके में लगातार वाहन चोरी की वारदातें बढ़ रही थी. इस पर अंकुश लगाने के लिए गंगापुर पुलिस उप अधीक्षक बुद्धराज टांक की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने अपने मुखबिरों के जरिए वाहन चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरू की थी.

जांच के दौरान सबसे पहले गंगापुर पुलिस थाने के उल्लाई गांव के निवासी मुकेश जाट पास एक पुरानी बाइक मिली. जिसके बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने वाहन चोरी करने की बात कबूली. इसके बाद पुलिस टीम ने मुकेश से मिली जानकारी के आधार पर झडोल निवासी कुणाल बड़वा और गुर्जनिया निवासी नारायण लाल जाट को भी गिरफ्तार किया. इन तीनों ने 7 मोटर बाइक चोरी की वारदात कबूली. जिनकी निशानदेही पर सभी वाहन बरामद कर लिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.