भीलवाड़ा. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर सोमवार को भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. जहां कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा सहित जिले के राजनेताओं और पदाधिकारियों ने लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
जहां सभी ने लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री का देश निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा. शास्त्री जी के नारे जय जवान, जय किसान को सार्थक करने के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ता तत्पर है.
पढ़ें- प्रदेश में 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन का कार्य शुरू
श्रद्धांजलि के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने समस्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश हमारे पुराने राजनेताओं के कारण ही मजबूत है और शास्त्री जी ने हमेशा देश के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दिया है. हमे भी अब लाल बहादुर शास्त्री के पद चिन्हों पर चलते हुए देश को आगे बढ़ाना है. साथ ही इस निकाय चुनाव में भी तमाम कार्यकर्ताओं को साथ लेकर फतह हासिल करनी है.