भीलवाड़ा. जिले में निजी मीटर्स की मनमानी और अधिक राशि के बिलों के विरोध में सोमवार को व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. इस पर शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर शहीद चौक संघर्ष समिति के व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कंपनी का पुतला जलाया.
इस दौरान कंपनी को बंद करवाने की मांग करते हुए बिजली के बिलों में राहत प्रदान करने की भी मांग की गई. वहीं, समिति ने चेतावनी दी कि यदि मांग नहीं मानी जाती है तो आने वाले समय में आमजन से मिलकर उग्र आंदोलन करते हुए भीलवाड़ा बंद किया जाएगा.
पढ़ें- करौली: पेयजल की समस्या से त्रस्त आनंद विहार कॉलोनी के लोगों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष दिनेश जैन ने कहा कि जब से भीलवाड़ा में ये कंपनी आई है. तब से ही बिजली के बिलों में वृद्धि हो गई है. सरकार ने कहा था कि लॉकडाउन के समय बिजली के बिल अधिक नहीं भेजे जाएंगे, मगर अभी लोगों के इतने भारी भरकम बिल थमा दिए गए हैं. जिन्हें भरना उनके लिए काफी हद तक मुश्किल साबित हो रहा है.
इसके साथ ही शहर के व्यापारियों को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई व्यापारी को तो बिल भरना भी मुश्किल हो रहा है. क्योंकि, वह अपना रोजगार तक नहीं चला पा रहे हैं. इससे परेशान होकर अब व्यापारियों का सब्र जवाब देने लगा है.