भीलवाड़ा. दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति को सलामी देने के लिए कपड़ा नगरी भीलवाड़ा की एनसीसी कैडेट यूनिट का प्री आरडीसी शिविर गुरुवार को समाप्त हो गया है. तीन दिवसीय इस शिविर में 13 जिलों के थल, जल और वायु विंग के 40 कैडेट ने हथियार और बिना हथियार के साथ ड्रिल परीक्षण किया है. इसमें से आज अंतिम परीक्षण के बाद 22 कैडेट का सिलेक्शन किया गया है. इन कैडेट्स का जयपुर स्थित कार्यालय में फिर परीक्षण किया जाएगा जिसके बाद वे राजपथ पर होने वाली परेड में शामिल होंगे.
उदयपुर एनसीसी निदेशालय के ग्रुप कमांडर कर्नल विनोद बांगरवा का कहना है कि भीलवाड़ा में 17 नवंबर से 19 नवंबर तक प्री आरडीसी शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें दिल्ली राजपथ पर गणतंत्र दिवस पर होने वाली रैली और गार्ड ऑफ ऑनर के लिए के कैडेट का चयन किया गया है. 13 जिलों के 7 आर्मी 2 नेवी और 1 एयर फोर्स यूनिट के 40 कैडेट ने भाग लिया है. इसमें से गुरुवार को अंतिम परीक्षण देने के बाद 22 कैडेट का सेलेक्शन किया गया है.
यह भी पढ़ें- जयपुर में 200 नई बसों का होगा संचालन, आमजन को मिलेगी बड़ी राहत
उन्होंने कहा कि इन कैडेट को अलग-अलग स्तर पर ड्रिल परीक्षण दिया गया. यहां से चयनित कैडेट को जयपुर स्थित कार्यालय में अंतिम परीक्षण दिए जाएंगे. इसमें कैडेट का कोविड टेस्ट, सैनिटाइजेशन, तापमान टेस्ट, शारीरिक परीक्षण और डॉक्यूमेंटेशन किया जाएगा और वहां से सेलेक्ट होने पर राजपथ पर होने वाली परेड में हिस्सा लेंगे.