भीलवाड़ा. शहर के सुखाड़िया स्टेडियम में सेना भर्ती रैली सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है. युवा बड़े उत्साह के साथ इस रैली में भाग लेने आ रहे हैं. सुखाड़िया स्टेडियम में 20 जुलाई से सेना भर्ती रैली का आयोजन हो रहा है. जहां पहले दिन बारां और बूंदी जिले के 4,395 युवाओं ने पंजीयन करवाया था. वहीं दौड में 3007 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. 400 मीटर ट्रैक पर चार राउंड दौड़ लगाकर सफलता हासिल करने वाले 287 युवा सफल रहे थे.
वहीं दूसरे दिन कोटा और चित्तौड़गढ़ जिले के 5,232 युवाओं ने पंजीकृत हुए. जिसमें से 3,396 में युवाओं ने दौड़ लगाई जिसमें 403 अभ्यर्थी सफल हुए. सोमवार को अजमेर जिले के युवाओं ने दौड़ लगाई जहां देर शाम परिणाम जारी होगा. युवाओं के लिए भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि सेना भर्ती में जो भी अभ्यर्थी आ रहे हैं, उससे में अपील करना चाहता हूं कि आपको यहां कहीं लोग उल्टी-सीधी बात कहेंगे आप किसी के बहकावे में नहीं आये. वहीं सेना भर्ती में किसी प्रकार की मध्यस्था नहीं चलती है. पूरी पारदर्शिता से सेना भर्ती का आयोजन हो रहा है.
सेना भर्ती मे आये युवाओं ने ईटीवी भारत के सामने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि सेना भर्ती में आज भले ही हम सफल नहीं रहे. लेकिन, हम सेना में सलेक्शन के लिए दोबारा प्रयास करेंगे. हमको देश के प्रति गद्दारों के खिलाफ जुनून उठता है. इसी जुनून के साथ आज मैं दौड़ लगाने आया हूं. वहीं अजमेर जिले के ब्यावर तहसील के किशोर सिंह चौहान ने कहा कि मैं जब छोटा था तब आर्मी में जाने की प्रेरणा मिली थी. साथ ही उनके साथ असफल अभ्यर्थी के लिए हौसला बुलंद करने हुए उन्होंने वापस मोटिवेशन के लिए हौसला बढाने के देशभक्ति कविता सुनाकर असफल अभ्यर्थी का हौसला बढ़ाया है. साथ ही अन्य युवाओं ने भी देशभक्ति के जज्बे के साथ सेना में आने की बात कही. अब देखना यह होगा कि भीलवाड़ा के सुखाड़िया स्टेडियम में अंतिम समय तक कितने अभ्यर्थी सफल होते हैं और देश सेवा में जाते हैं.