ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : सेना भर्ती रैली का तीसरा दिन, अजमेर के युवाओं ने कहा देश सेवा के लिए हमेशा तैयार - देश सेवा

भीलवाड़ा में सुखाड़िया स्टेडियम में तीसरे दिन भी सेना भर्ती प्रक्रिया जारी रही. जहां युवाओं ने बड़े जुनून के साथ दौड़ लगाकर फतह हासिल की. दौड मे कुछ युवाओं का सलेक्शन हुआ. लेकिन, कुछ युवाओं का सलेक्शन नहीं होने पर भी मन में मलाल नहीं रखते हुए दोबारा तैयारी करने की बात कही.

सेना में जाने के जज्बे की हुई शुरुआत
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 2:27 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के सुखाड़िया स्टेडियम में सेना भर्ती रैली सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है. युवा बड़े उत्साह के साथ इस रैली में भाग लेने आ रहे हैं. सुखाड़िया स्टेडियम में 20 जुलाई से सेना भर्ती रैली का आयोजन हो रहा है. जहां पहले दिन बारां और बूंदी जिले के 4,395 युवाओं ने पंजीयन करवाया था. वहीं दौड में 3007 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. 400 मीटर ट्रैक पर चार राउंड दौड़ लगाकर सफलता हासिल करने वाले 287 युवा सफल रहे थे.

सेना में जाने के जज्बे की हुई शुरुआत


वहीं दूसरे दिन कोटा और चित्तौड़गढ़ जिले के 5,232 युवाओं ने पंजीकृत हुए. जिसमें से 3,396 में युवाओं ने दौड़ लगाई जिसमें 403 अभ्यर्थी सफल हुए. सोमवार को अजमेर जिले के युवाओं ने दौड़ लगाई जहां देर शाम परिणाम जारी होगा. युवाओं के लिए भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि सेना भर्ती में जो भी अभ्यर्थी आ रहे हैं, उससे में अपील करना चाहता हूं कि आपको यहां कहीं लोग उल्टी-सीधी बात कहेंगे आप किसी के बहकावे में नहीं आये. वहीं सेना भर्ती में किसी प्रकार की मध्यस्था नहीं चलती है. पूरी पारदर्शिता से सेना भर्ती का आयोजन हो रहा है.

सेना भर्ती मे आये युवाओं ने ईटीवी भारत के सामने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि सेना भर्ती में आज भले ही हम सफल नहीं रहे. लेकिन, हम सेना में सलेक्शन के लिए दोबारा प्रयास करेंगे. हमको देश के प्रति गद्दारों के खिलाफ जुनून उठता है. इसी जुनून के साथ आज मैं दौड़ लगाने आया हूं. वहीं अजमेर जिले के ब्यावर तहसील के किशोर सिंह चौहान ने कहा कि मैं जब छोटा था तब आर्मी में जाने की प्रेरणा मिली थी. साथ ही उनके साथ असफल अभ्यर्थी के लिए हौसला बुलंद करने हुए उन्होंने वापस मोटिवेशन के लिए हौसला बढाने के देशभक्ति कविता सुनाकर असफल अभ्यर्थी का हौसला बढ़ाया है. साथ ही अन्य युवाओं ने भी देशभक्ति के जज्बे के साथ सेना में आने की बात कही. अब देखना यह होगा कि भीलवाड़ा के सुखाड़िया स्टेडियम में अंतिम समय तक कितने अभ्यर्थी सफल होते हैं और देश सेवा में जाते हैं.

भीलवाड़ा. शहर के सुखाड़िया स्टेडियम में सेना भर्ती रैली सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है. युवा बड़े उत्साह के साथ इस रैली में भाग लेने आ रहे हैं. सुखाड़िया स्टेडियम में 20 जुलाई से सेना भर्ती रैली का आयोजन हो रहा है. जहां पहले दिन बारां और बूंदी जिले के 4,395 युवाओं ने पंजीयन करवाया था. वहीं दौड में 3007 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. 400 मीटर ट्रैक पर चार राउंड दौड़ लगाकर सफलता हासिल करने वाले 287 युवा सफल रहे थे.

सेना में जाने के जज्बे की हुई शुरुआत


वहीं दूसरे दिन कोटा और चित्तौड़गढ़ जिले के 5,232 युवाओं ने पंजीकृत हुए. जिसमें से 3,396 में युवाओं ने दौड़ लगाई जिसमें 403 अभ्यर्थी सफल हुए. सोमवार को अजमेर जिले के युवाओं ने दौड़ लगाई जहां देर शाम परिणाम जारी होगा. युवाओं के लिए भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि सेना भर्ती में जो भी अभ्यर्थी आ रहे हैं, उससे में अपील करना चाहता हूं कि आपको यहां कहीं लोग उल्टी-सीधी बात कहेंगे आप किसी के बहकावे में नहीं आये. वहीं सेना भर्ती में किसी प्रकार की मध्यस्था नहीं चलती है. पूरी पारदर्शिता से सेना भर्ती का आयोजन हो रहा है.

सेना भर्ती मे आये युवाओं ने ईटीवी भारत के सामने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि सेना भर्ती में आज भले ही हम सफल नहीं रहे. लेकिन, हम सेना में सलेक्शन के लिए दोबारा प्रयास करेंगे. हमको देश के प्रति गद्दारों के खिलाफ जुनून उठता है. इसी जुनून के साथ आज मैं दौड़ लगाने आया हूं. वहीं अजमेर जिले के ब्यावर तहसील के किशोर सिंह चौहान ने कहा कि मैं जब छोटा था तब आर्मी में जाने की प्रेरणा मिली थी. साथ ही उनके साथ असफल अभ्यर्थी के लिए हौसला बुलंद करने हुए उन्होंने वापस मोटिवेशन के लिए हौसला बढाने के देशभक्ति कविता सुनाकर असफल अभ्यर्थी का हौसला बढ़ाया है. साथ ही अन्य युवाओं ने भी देशभक्ति के जज्बे के साथ सेना में आने की बात कही. अब देखना यह होगा कि भीलवाड़ा के सुखाड़िया स्टेडियम में अंतिम समय तक कितने अभ्यर्थी सफल होते हैं और देश सेवा में जाते हैं.

Intro:भीलवाड़ा - देश सेवा के जज्बे के साथ युवा कतार में खड़े होकर भारत माता की जय घोष लगाते हुए शहर के सुखाड़िया स्टेडियम में आज तीसरे दिन भी सेना भर्ती प्रक्रिया जारी रही । जहां युवाओं ने बड़े जुनून के साथ दौड़ लगाकर फतह हासिल की । दौड मे कुछ युवाओं का सलेक्शन हुआ लेकिन कुछ युवाओं का सलेक्शन नहीं होने पर भी मन में मलाल नहीं रखते हुए दोबारा तैयारी करने की बात कही


Body:भीलवाड़ा शहर के सुखाड़िया स्टेडियम में सेना भर्ती रैली आज तीसरा दिन भी जारी है। जहा युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ इस रैली में देशभक्ति के जज्बे के साथ भाग लेने आ रहे हैं । इन युवाओं के जहां कुछ सिलेक्शन नहीं होने से मायूस युवाओं और कुछ दौड़ लगाने वाले युवाओं से सेना में जाने की प्रेरणा के बारे में ईटीवी भारत के सामने अपनी बात रखी । शहर के सुखाड़िया स्टेडियम में 20 जुलाई से सेना भर्ती रैली का आयोजन हो रहा है। जहां पहले दिन बारा व बूंदी जिले के 4395 युवाओं ने पंजीयन करवाया था वही दौड में 3007 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया जहां 400 मीटर ट्रैक पर चार राउंड दौड़ लगाकर सफलता हासिल करने वाले 287 युवा सफल रहे ।
वहीं दूसरे दिन कोटा व चित्तौड़गढ़ जिले के 5232 युवाओं ने पंजीकृत हुए जिसमें से 3396 में युवाओं ने दौड़ लगाई जिसमें 403 अभ्यर्थी सफल हुए ।
वहीं आज अजमेर जिले के युवाओं ने दौड़ लगाई जहां देर शाम परिणाम जारी होगा ।युवाओं के लिए भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि। सेना भर्ती में जो भी अभ्यर्थी आ रहे हैं उससे में अपील करना चाहता हूं कि आपको यहां कहीं लोग उल्टी-सीधी बात कहेंगे आप किसी के बेहकावे में नहीं आये । वही सेना भर्ती में किसी प्रकार की मध्यस्था नहीं चलती है पूरी पारदर्शिता से सेना भर्ती का आयोजन हो रहा है।
सेना भर्ती मे आये युवाओं ने ईटीवी भारत के सामने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि सेना भर्ती में अजमेर जिले से आए युवाओं ने भारत माता का जयकारा लगाते हुए कहा कि हम शहर के सुखाड़िया स्टेडियम में दौड़ लगाने आए हैं। आज भलेही हम सफल नहीं रहे लेकिन हम सेना में सलेक्शन के लिए दोबारा प्रयास करेंगे। हमको देश के प्रति गद्दारों के खिलाफ जुनून उठता है इसी जुनून के साथ आज मैं दौड़ लगाने आया हूं।
वही अजमेर जिले के ब्यावर तहसील के किशोर सिंह चौहान ने कहा कि मैं जब छोटा था तब आर्मी में जाने की प्रेरणा मिली थी। मेरे पिताजी सेना में थे और जब मैं डेढ़ माह का था तब मेरे पिताजी का देहांत हो गया। जम्मू कश्मीर में गोली लगने के बाद हमारे गांव में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी । जब मैं थोड़ा बड़ा होने लगा तब मेरी मम्मी के मुंह से पापा की मौत का वाक्य सुनकर सेना में जाने के लिए खून खोलने लगा । तभी से मैं सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा हूं। वही वर्तमान समय में शरहद में जो मुठभेड़ हो रही है उसी प्रेरणा को लेकर सेना में जाना चाहता हूं । वर्तमान में युवा देश की सीमा पर शहीद हो जाते हैं तब मेरा खून खोलने लगता है तब मैं फौज में जाने के लिए और युवाओं को भी प्रेरित करता हूं। वही पुलवामा हमले के बाद मैंने काफी युवाओं को मोटिवेट किया है और सेना में जाने की बात कही है । क्योंकि सेना के कारण ही आज हम भारत में सुरक्षित है। साथ ही उनके साथ असफल अभ्यर्थी के लिए हौसला बुलंद करने हुए उन्होंने वापस मोटिवेशन के लिए हौसला बढाने के देशभक्ति कविता सुनाकर बच्चे का असफल अभ्यर्थी का हौसला बढ़ाया है । साथ ही अन्य युवाओं ने भी देशभक्ति के जज्बे के साथ सेना में आने की बात कही ।
अब देखना यह होगा कि भीलवाड़ा के सुखाड़िया स्टेडियम में अंतिम समय तक कितने अभ्यर्थी सफल होते हैं और देश सेवा में जाते हैं ।सोम दत्त त्रिपाठी ईटीवी भारत भीलवाड़ा

बाईट- राजेन्द्र भट्ट
जिला कलेक्टर , भीलवाड़ा

वन-टू-वन। - सेना भर्ती मे आये अभ्यर्थी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.