भीलवाड़ा. शहर के नजदीक पालड़ी ग्राम में स्थित हनुमान मन्दिर और व्यायाम शाला में सो रहे लोगों पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान हमले दो लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं हमलावर बदमाशों ने फिल्मी अंदाज वहां खड़ी एक कार और मोटरसाइकिल को भी आग लगा दी और हमालवरों ने हवा में गोलियां भी चलाई. वहीं इस मामले में पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
सदर थाने के थाना प्रभारी जगदीश मीणा ने कहा कि कल देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा पालड़ी गांव के डांग के हनुमान मंदिर स्थित व्यायामशाला में हमला कर दिया जिसमें हमलावर की ओर से फायरिंग भी की गई और एक कार और मोटरसाइकिल को आग लगा दी. इसके साथ ही कई मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दी. घटना का पुलिस ने मौका मुआयना भी किया और मामले में आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है.
घटना के संबंध में पालड़ी ग्राम के सरपंच गोपाल जाट ने कहा कि मेरे भाई और पासंल के मनीष जाट, आर्जियां ग्राम के धर्मराज जाट और राहुल कुमावत, सांगानेर निवासी कमलेश जाट के बीच आपसी विवाद चल रहा है. इसको लेकर ये लोग अपने 20-25 साथियों के साथ गांव में स्थित डांग के हनुमान व्यायामशाला पहुंचे. जहां पर उन्होंने मारपीट करते हुए बुलेरों कार और मोटरसाइकिल में आग लगा दी.
पढ़ें- तपते धोरों में 'प्यास' से मर गई 5 साल की मासूम, घंटों बेसुध पड़ी रही नानी...विपक्ष ने सरकार को घेरा
इस दौरान उन्होंने कई मोटरसाईकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और फायरिंग भी की. इस झगड़े में पंकज जाट और गोविन्द जाट भी घायल हो गए. जिसमें से पंकज जाट को गंभीर हालत होने के कारण निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इन्होंने पहले भी रंजिश के चलते हमला किया था और इस बार दोबारा हमला किया है.