भीलवाड़ा. तेजा दशमी के अवसर पर भीलवाड़ा के तेजाजी चौक पर हर साल मेला आयोजित किया जाता था, लेकिन इस साल कोरोना वायरस की वजह से मेले को रद्द कर दिया गया. भगवान तेजाजी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी मंदिर के बाहर ही रोका जा रहा है.
बता दें कि सालों से शहर के तेजाजी चौक में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस बार त्योहारों पर कोरोना का ग्रहण लग गया है. तेजाजी के मंदिर में हर साल भक्तों की भारी भीड़ पहुंचती थी. दर्शन के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी रहती थी. हालांकि, मेला तो आयोजित नहीं हुआ, लेकिन कई भक्त दर्शन के लिए जरूर पहुंचे हैं. ऐसे में मंदिर में भीड़ को रोकने के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें : Special: गौरक्षा और वचन पालन के लिए तेजाजी ने दिया था बलिदान, तेजादशमी पर खरनाल में लगता है मेला
तेजाजी मंदिर के पुजारी उदय लाल ने बताया कि हर साल तेजाजी दशमी के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता था और जिसमें हजारों की तादाद में लोग और श्रद्धालु आते थे, लेकिन मगर इस बार कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने मेला रद्द कर दिया है. मंदिर में किसी भी श्रद्धालु को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. वहीं, कोरोना के दौर में भी तेजाजी मंदिर में पूजा जो द्वारा विविध रूप से पूजा की जा रही है.