भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा बुधवार को औचक निरीक्षण के लिए जिले के बडलियास थाने पहुंची. बडलियास थाना परिसर में पंहुचने पर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कार्यालय में बैठकर कागजातों को खंगाला, इस दौरान उन्होंने लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुऐ थाना प्रभारी सुरजित सिंह को जल्द कारवाई करने के निर्देश दिए.
साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को कार्यालय रिपोर्ट और थाना की विधि - व्यवस्था के बारे में तहकीकात के साथ ही अपराध नियंत्रण के अलावा थाना क्षेत्र में बजरी दोहन और परिवहन, शराब के कारोबार व भंडारण पर रोक, वारंटियों की गिरफ्तारी, लंबित प्रकरणों के निष्पादन, वाहन जांच अभियान व गश्ती में तेजी लाने के निर्देश दिया. प्रीति चंद्रा ने थाना अधिकारी को आमजन की परेशानियां सुनकर तुरंत निस्तारण करने के निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें - धनोप माता मंदिर में चोरी की चांदी खरीदने वाला ज्वैलर्स अहमदाबाद से गिरफ्तार, 14 किलो 487 ग्राम चांदी बरामद
इस पर क्षेत्रीय पुलिस उपाधीक्षक कीर्ति सिंह ने बताया कि एस पी के वार्षिक निरीक्षण के तहत सबसे पहले यह देखा जा रहा है कि पिछले एक साल में थाना क्षेत्र में सबसे बड़ी घटना में अनुसंधान की गति क्या रही. इस तरह की घटनाओं में विशेष रूप से अनुसंधान करने के लिए संबंधित अनुसंधानकर्ता को निर्देशित किया जाएगा. वहीं लंबित कांडों की समीक्षा की जा रही है. साथ ही क्षेत्र में घटित होने वाले समान्य और बड़े अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा उठाए जा रहे कदमों और लंबित प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.