भीलवाड़ा. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी एकदिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे नगर परिषद के सभागार में कोरोना वॉरिर्यर के सम्मान समारोह (Corona Warrior's Honor Ceremony) में पहुंचे.
इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए केंद्र सरकार (central government) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार फर्जी सर्टिफिकेट बांटने में लगी है. देश को आजाद करवाने में कांग्रेस ने संघर्ष किया. जबकि भाजपा (BJP) ने आरएसएस (RSS) के साथ मिलकर अंग्रेजों की चापलूसी करने का काम किया.
उन्होंने केंद्र सरकार में केबिनेट में बदलाव पर कहा कि केन्द्र में मंत्रिमंडल रिशफल (cabinet reshuffle) से कुछ काम नहीं चलेगा, इनको तो प्रधानमंत्री (Prime minister) को ही चेंज करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश के युवा रोजगार की बात करते हैं, तो भारत सरकार (Indian government) पाकिस्तान की बात करती है.
श्रीनिवास बीवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के आदेश पर हम युवाओं को पार्टी संगठन (party organization) से जोड़ने के लिये अलग-अलग प्लान कर रहे हैं. देश के युवा मौजूदा सरकार के बहुत से फैसलों से नाराज हैं. इस वजह से युवा कांग्रेस से जुड़ने के लिए संपर्क करें हैं. तमाम दल के युवा कांग्रेस के साथ आ रहे हैं. सारे देश को समझ में आ गया कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही बचा सकती है. देश में विजनरी लीडर राहुल गांधी हैं. यह राहुल गांधी (Rahul gandhi) की ही सोच है कि जिस समाज को राजनीति में मौका नहीं मिला है, उसके लिए पिच तैयार करनी है.
श्रीनिवास बीवी ने कहा कि 45 वर्ष में सबसे अधिक बेरोजगारी हो गई है. सरकार आने के बाद स्विस बैंक (swiss bank) में पैसा बढ़ा है. सरकार हमेशा गुमराह करने और देश को बांटने का काम कर रही है.
कोरोना संक्रमण के दौर में मिस मैनेजमेन्ट
श्रीनिवास ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) के दौर में केंद्र सरकार का मिस मैनेजमेंट नजर आया. जिससे हजारों लोगों की मौत हो गई. भारत सरकार ने हमारी वैक्सीन दूसरे देशों में एक्सपोर्ट कर दी.
देश 20 वर्ष पीछे चला गया
श्रीनिवास बीवी ने कहा कि देश 20 साल पीछे चला गया है. युवा जब रोजगार की बात करते हैं तो भारत सरकार पाकिस्तान (Pakistan) की बात करने लगती है. जब देश के लोग चीन की सेना (china army) के भारत की सीमा में घुसने की बात करते हैं, तो सरकार बांग्लादेश (Bangladesh) के बारे में बात करती है. देश को आजाद करवाने में कांग्रेस ने संघर्ष किया है. जबकि भाजपा और आरएसएस फर्जी सर्टिफिकेट बांटने में लगे हुए हैं.