भीलवाड़ा. शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों और संक्रमण को देखते हुए अब शहर के बाजारों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. किसी भी व्यक्ति के आने और जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है.
साथ ही यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो पुलिस की ओर से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी यशदीप भल्ला ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कर्फ्यू में 11 बजे तक छूट दी गई थी. इसके समाप्त होने के बाद अब बाहर निकलने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की होगी.
वहीं शहर निवासी दिलीप दास ने कहा कि कोरोना वायरस एक प्राकृतिक आपदा है. जिससे निपटने के लिए हम सबको स्वयं खड़ा होना होगा और बचाव करना होगा. हम प्रशासन के इस कदम का सहयोग करते हैं और आमजन से अपील करते हैं कि इस वायरस के संक्रमण से बच्चे और अपने घर पर ही रहे.
पढ़ें: COVID-19: प्रदेश में कोरोना के 6 और मरीज आए सामने, कुल संख्या बढ़कर हुई 23, भीलवाड़ा में लगा कर्फ्यू
भीलवाड़ा शहर के सराफा बाजार, इंदिरा मार्केट, सूचना केंद्र मार्केट, बालाजी मार्केट और गोल प्याऊ चौराहा के साथ अन्य मार्केट भी बंद कर दिए गए हैं. बता दें कि भीलवाड़ा शहर में 6 पॉजिटिव पाए गए थे. जिसमें से 3 डॉक्टर और कंपाउंडर शामिल हैं. वहीं इसकी सूचना के बाद शुक्रवार दोपहर से ही भीलवाड़ा में कर्फ्यू लगा दिया गया. साथ ही जिले की सीमा को भी सील कर बंद कर दिया गया. तीन डॉक्टरों ने शहर के निजी अस्पताल में 22 फरवरी से अब तक 5580 मरीजों की जांच की थी. जिला प्रशासन ने इन दिनों शहर पर सख्त निगरानी रखे हुए है.