भीलवाड़ा. शहर में प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित 100 फीट रोड पर एक सरिया के गोदाम में दो अज्ञात लुटेरों द्वारा चौकीदार से सोने की मुरकियां लूटने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने देर रात गोदाम में मौजूद चौकीदार से मारपीट कर उसके कान से सोने की मुरकियां लूट कर ले गए.
सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह, सीओ सिटी भंवर रणधीर सिंह नरूका सहित थाना प्रभारी भजनलाल ने मौका मुआयना करते हुए डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू की. लूट की इस वारदात से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रहे हैं.
पढ़ें- अलवरः बहरोड़ में चोरों के हौसले बुलंद, नहीं कर पाई चोरी तो कर दी फायरिंग
गोदाम के मालिक राकेश कुमार ने कहा कि बीती रात गोदाम पर चौकीदार रतनलाल डेरवा सो रहे थे. इस दौरान दो अज्ञात युवक गोदाम के पीछे से सीढ़ी लगाकर गोदाम के अंदर प्रवेश कर गए और रतनलाल पर लाठी से हमला कर दिया. बदमाशों ने रतनलाल के कान की दो सोने की मुरकियां लूटकर ले गए.
वहीं दूसरी ओर मौके पर जांच करने आए प्रताप नगर थाना प्रभारी भजनलाल ने कहा कि लूट की वारदात पर मामला दर्ज कर के मौके पर डॉक्टर को बुलाया भी गया है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.