भीलवाड़ा. जिले में नई पंचायत समिति बनने से बुधवार को 14 पंचायत समिति में प्रधान पद के लिए आरक्षण की लॉटरी निकाली गई. बता दें कि बदनोर नई पंचायत समिति बनने के बाद जिले में 13 की जगह वर्तमान में 14 पंचायत समिति हो गई है. वहीं सोमवार को तीसरे चरण के पंचायत चुनावों में वंचित रही ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के आरक्षण की लॉटरी निकाली गई थी.
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में ये लॉटरी निकाली गई. जहां एससी के लिए 2, एसटी के लिए दो, ओबीसी के लिए 2 और जनरल के लिए 8 पंचायत समिति आरक्षित हुई. साथ ही महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण होने के कारण 14 में से 7 पंचायत समिति पुरुष के लिए और 7 पंचायत समिति महिला पद के लिए आरक्षित हुई.
यह भी पढ़ें. शादी का न्योता देने गए चाचा-भतीजा लापता, पुलिस कर रही तलाश
लॉटरी निकलने के बाद कांग्रेस नेता प्रदीप व्यास ने कहा कि आज आसींद, हुरडा और बदनोर पंचायत समिति सहित जिले की सभी पंचायत समितियों की आरक्षण की लॉटरी निकाली गई है. लॉटरी में हम सब मौजूद रहे. हमारी पार्टी ने प्रधान पद के लिए जमीनी धरातल पर तैयारियां शुरू कर दी है.
वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि जिले की 14 पंचायत समितियों के लिए प्रधान पद के लिए लॉटरी निकाली गई. लॉटरी के बाद राज्य सरकार के 1 साल में जो विकास कार्य करवाए गए हैं, उन्हीं मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में जाएंगे और कांग्रेस पार्टी के सभी जगह प्रधान बनाए जाएंगे.